घने कोहरे और ठंड की मार से ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है. कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण सोमवार सुबह भी कई ट्रेने लेट हो गईं. कोहरे का असर सिर्फ ट्रेन पर ही नहीं बल्कि फ्लाइट पर भी पड़ रहा है. एक ओर लो विजिबिलिटी के कारण दिल्ली में जहां 16 ट्रेन देरी से चल रहीं हैं तो वहीं दिल्ली एयरपोर्ट से कई फ्लाइट के उड़ान भरने के समय में देरी की खबर भी है. पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की मार झेल रहा है जिसका असर ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा है.
कोहरे और ठंड के कारण ट्रेन निर्धारित समय से 1 घंटे से लेकर 8 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. लंबी दूरी वाली ट्रेन निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी सोमवार सुबह बेहद खराब रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली में वायु गुणवत्ता भी आज कुछ इलाकों में मध्यम श्रेणी और कई में बेहद खराब की श्रेणी में रखा गया है.
Delhi: 16 trains are running late due to fog and low visibility. pic.twitter.com/MIxVIBasqj
— ANI (@ANI) January 28, 2019
Delhi: Major pollutants PM 2.5 at 178 and PM 10 at 201, in 'Moderate' and 'Poor' category respectively in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/cllXsHjL6A
— ANI (@ANI) January 28, 2019
सरयू एक्सप्रेस, धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्रा मेल समेत कई और ट्रेन देरी से चल रही हैं. सोमवार के मौसम की बात करे तो मौसम विभाग के अनुसार आज दिन भर राजधानी में आसमान साफ रहेगा. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा.