Dehradun Gang Rape: देहरादून में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पांच गिरफ्तार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया.

Representational Image (File Photo)

देहरादून, 18 अगस्त : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया. एसएसपी अजय सिंह ने रविवार को बताया कि 16 साल की नाबालिग पंजाब की रहने वाली है. 13 अगस्त को उत्तराखंड रोडवेज के दो कर्मचारी नाबालिग को दिल्ली के कश्मीरी गेट से देहरादून लेकर आए थे. यहां उन्होंने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इस मामले की जानकारी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने पुलिस को दी थी.

सूचना मिलते ही पुलिस पीड़िता के पास पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पीड़िता के बयान के आधार पर आईएसबीटी बस स्टैंड के कर्मचारियों से पूछताछ की गई. कंडक्टर और ड्राइवर के साथ एक कैशियर को भी हिरासत में लिया गया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन के बारे में कांग्रेस नेतृत्व निर्णय लेगा: लांबा

एसएसपी अजय सिंह ने पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीड़िता का 'बालिका निकेतन' में सामान्य मेडिकल जांच कराया गया था, क्योंकि उसने दुष्कर्म का जिक्र नहीं किया था. इसके कुछ दिन बाद उसकी काउंसलिंग कराई गई थी, तब उसने घटना की सूचना दी. इसके बाद पीड़िता की मेडिकल जांच फिर से कराई गई, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. पुलिस ने आरोपी दो बस ड्राइवर, एक कंडक्टर, एक कैशियर और एक सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है.

इस मामले में बाल आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने दुख जताते हुए घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की घटना निंदनीय है. उनकी एसएसपी से बात हुई है. सभी पहलुओं पर जांच हो रही है. नाबालिग के परिजनों से भी इस बात की पूछताछ की जाएगी कि उन्होंने अपनी बच्ची को अकेले कैसे और क्यों छोड़ा था ?

Share Now

\