तवांग: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी पर तवांग में विशेष पूजा की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग में शस्त्र पूजा की. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में बुम ला से सीमा के दूसरी ओर चीनी पीएलए चौकियों का जायजा किया. तवांग में भारतीय सेना को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "4 साल पहले मैं यहां आया था, मेरी इच्छा हुई कि विजयादशमी के पावन अवसर पर मैं अपने बहादुर जवानों के बीच आकर शुभकामनाएं दूं." IAF की बढ़ेगी ताकत, C-295 मेगावाट परिवहन विमान को भारतीय वायु सेना में शामिल.
रक्षामंत्री ने कहा, "मैं आप सभी को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. PAC के पास तक जाकर मैंने देखा है, जिन कठिन परिस्थितियों में आप देश की सीमाओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है."
देखें Video:
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh lays a wreath at Tawang War Memorial in Arunachal Pradesh and pays tribute to the Bravehearts. pic.twitter.com/WlJkfqvMbk
— ANI (@ANI) October 24, 2023
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh interacts with jawans in Tawang, Arunachal Pradesh. He is celebrating #VijayaDashami with them here. pic.twitter.com/owjC9AY7EL
— ANI (@ANI) October 24, 2023
तवांग में भारतीय सेना को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "आप ने सीमाओं को सुरक्षित बना रखा है इसी कारण भारत की अंतर्राष्ट्रीय जगत में प्रतिष्ठा बड़ी तेजी से बढ़ रही है... अगर आप लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित नहीं रखा होता तो अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत का आज जो कद बना है, ये कद न बना होता. लोग ये मान रहे हैं कि भारत आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहा है साथ ही भारत की सैन्य शक्ति भी बढ़ी है."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है, ''जिस कठिन परिस्थिति में आप देश की सीमाओं की रक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं - इसकी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. मैं आपको बताना चाहूंगा कि देशवासियों को आप पर गर्व है.'' आप अपनी वर्दी का महत्व जानते हैं..."