Ayodhya Deepotsav 2021: 12 लाख दीयों से जगमगाई श्रीराम की नगरी अयोध्या, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड- Photos
अयोध्या (Photo: Twitter)

अयोध्या: श्रीराम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में दिवाली बेहद भव्य तरीके से मनाई जा रही है. रामनगरी अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम (Ayodhya Deepotsav 2021) का आयोजन हुआ. इस अवसर पर प्रभु श्रीराम की नगरी को 12 लाख दीयों से सजाया गया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. राम की पैड़ी में 9 लाख, राम मंदिर में 51 हजार और बाकी हिस्सों में 2.5 लाख दीये जलाए गए. 12 लाख दीयों को जलाने के लिए 36 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल हुआ. Diwali Muhurat Trading 2021: दिवाली के दिन एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार, जानें- क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग, इसका महत्व और समय? 

इस बार दीयों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंची थी. 32 टीमों ने मिलकर 12 लाख दीयों को जलाया. उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से अयोध्या में दीपोत्सव 2021 के दौरान दीयों का सबसे बड़ा प्रदर्शन करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

अयोध्या की भव्यता 

बना वर्ल्ड रिकॉर्ड 

इस उपलब्धि पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, "धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में मां सरयू का तट अलौकिक प्रकाश से जीवंत हो उठा है. सत्य, स्नेह एवं जगत कल्याण की भावना से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आज सर्वाधिक दीपों के प्रज्ज्वलन का विश्व रिकॉर्ड बना है. यह रिकॉर्ड प्रभु श्री राम के भक्तों की आस्था एवं विश्वास का सुफल है."

अयोध्या में दीपावली की खुशियां 

केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी ने कहा, जब भगवान श्रीराम 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे तो उनके स्वागत ​में दीपोत्सव का आयोजन हुआ था. जिस प्रकार उस दिन भगवान राम के स्वागत में अयोध्या में दीपोत्सव हुआ था, आज उत्तर प्रदेश CM ने अयोध्या को पुन: प्रकाशमान किया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 12 लाख दीयों को जलाकर दीपमाला पूरे जगत को प्रकाशित कर रही है, ये केवल एक विश्व रिकॉर्ड नहीं है बल्कि पूरे विश्व को भगवान राम की मर्यादा का संदेश है.

अयोध्या में दिवाली की भव्यता सिर्फ दीयों की संख्या तक ही सिमित नहीं है. यहां दीपोत्सव कार्यक्रम में अयोध्या के नया घाट पर आतिबाजी की गई और लेजर शो का भी आयोजन किया गया. यह बेहद भव्य है.