26 जनवरी ट्रैक्टर रैली हिंसा के बाद से लापता है दीप सिद्धू, दिल्ली पुलिस ने किया FIR दर्ज
ट्रैक्टर रैली में बवाल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: पंजाबी गायक दीप सिद्धू पर गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड में हिंसा का मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न मामलों में कुछ किसान नेताओं का नाम भी लिया गया है. एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 जनवरी को दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद से दीप सिद्धू गायब हैं. उन्हें आखिरी बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर लाल किले की प्राचीर पर चढ़कर भीड़ के बीच किसान संघ के झंडे लहराते हुए देखा गया था.

किसानों ने दीप सिद्धू पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने और गुमराह करने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर, दीप सिद्धू ने प्रदर्शनकारियों की कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि यह एक प्रतीकात्मक विरोध था और उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया. फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा था कि उन्हें कट्टरपंथी या कट्टरपंथी के रूप में कोई सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चंदूनी, बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत, किसान नेता दर्शन पाल और विभिन्न अन्य प्रमुख नेताओं सहित कुल 37 किसान नेताओं का नाम लिया है. एफआईआर में नेताओं ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के संबंध में दायर की. यह भी पढ़ें: Republic Day 2021: तिरंगे को नहीं हटाया, वह एक प्रतीकात्मक प्रदर्शन’ था : दीप सिद्धू

 

दीप सिद्धू का जन्म 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ था. उन्होंने कानून की पढ़ाई की है और किंगफिशर मॉडल हंट पुरस्कार जीतने से पहले वह छोटे समय तक के लिए बार का हिस्सा थे. उनकी पहली पंजाबी फिल्म- रमता जोगी- 2015 में रिलीज हुई थी. सिद्धू ने 2019 में गुरदासपुर चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद सनी देओल के लिए भी काम किया.