
Dearness Allowance Hike: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में 3 से 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे कर्मचारियों के वेतन में सीधा फायदा होगा और महंगाई के असर को कुछ हद तक संतुलित किया जा सकेगा.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बढ़ोतरी की घोषणा अगस्त महीने में की जा सकती है.फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है.अगर 3% की वृद्धि होती है तो यह 58% हो जाएगा, और अगर 4% की बढ़ोतरी हुई तो DA 59% तक पहुंच सकता है. यह बढ़ोतरी जुलाई से लागू मानी जाएगी और इसका लाभ कर्मचारियों को उसी महीने के वेतन के साथ मिल सकता है.महंगाई भत्ते की गणना AICPI-IW (All India Consumer Price Index for Industrial Workers) के आंकड़ों पर आधारित होती है.
मई 2025 में यह सूचकांक 144 अंक पर पहुंच गया है, जबकि मार्च में यह 143 अंक था. लगातार बढ़ते आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि जुलाई में DA में वृद्धि तय है. ये भी पढ़े:8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! 8वें वेतन आयोग से सैलरी और पेंशन में होगी भारी बढ़ोतरी
घोषणा कब होगी?
जून 2025 का CPI-IW डेटा जुलाई के अंत या अगस्त के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है. इसी के आधार पर केंद्र सरकार महंगाई भत्ते की आधिकारिक घोषणा करेगी. एक बार घोषणा हो जाने पर बढ़ा हुआ DA जुलाई से लागू माना जाएगा और इसका एरियर भी कर्मचारियों को मिलेगा.
पेंशनभोगियों को भी मिलेगा लाभ
DA बढ़ने से निवृत्त कर्मचारियों यानी पेंशनर्स को भी डिअरनेस रिलीफ के रूप में फायदा मिलेगा. इससे कर्मचारी और पेंशनर्स दोनों को आर्थिक राहत मिलेगी. वर्तमान में डीए 55 प्रतिशत है, इसमें 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है. जिसके बाद नया डीए 58 या 59 प्रतिशत तक जा सकता है.अगस्त में इसकी घोषणा हो सकती है.