बिहार और उत्तर प्रदेश में गंगा के किनारे शव मिलने से लोगों में दहशत, उन्नाव में दिखी दफनाई गई कई लाशें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में गंगा से शव निकाले जाने का सिलसिला जारी है. माना जा रहा है कि ये कोरोना वायरस (COVID-19) से मरने वालों के शव हैं. संभावना जताई जा रही है कि संभवतः अंतिम संस्कार नहीं करके ये शव गंगा नदी में प्रवाहित किए गए. अब तक यूपी और बिहार से ऐसे कई शव बरामद किए गए हैं. बुधवार को उन्नाव से भी ऐसी भयावह तस्वीरें सामने आई. यहां गंगा नदी के किनारे ही लोगों ने शवों को रेत में दफना दिया. गंगा घाट पर रेती में कब्रगाह देख प्रशासन चौंक गया है.

पूरी घटना में डीएम ने कहा, "हमारी टीम ने नदी से दूर एक क्षेत्र में दफनाए शव पाए हैं. अन्य क्षेत्रों में भी अधिक शवों के लिए खोज की जा रही है. मैंने टीम से पूछताछ करने को कहा है. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी." Bihar में सरकारी दावों की खुली पोल, बेतिया में कोरोना से हुई शख्स की मौत, बेटी को खुद पैक करना पड़ा शव, देखें Video.

उन्नाव में रेत में दफनाए गए शव:

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बिहार और यूपी में गंगा में तैरते हुए शव पाए गए हैं. इस घटना ने बिहार और उत्तर प्रदेश में स्थानीय निवासियों में भय पैदा कर दिया  है. नदी में शव नजर आने के बाद लोगों में दहशत फैल गई था और यह संदेह भी जताया गया कि यह कोविड-19 से जान गंवाने वालों की लाशें हैं.

वहीं दोनों राज्य शवों को लेकर अलग-अलग बातें कह रहे हैं. बिहार प्रशासन का कहना है कि शव उत्तर प्रदेश से तैरते हुए आए हैं. वहीं यूपी प्रशासन का कहना है कि शव बिहार से आए हैं. इस बीच बिहार सरकार में मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर बताया कि, 'उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमा पर कुछ स्थानों पर जाल लगाया गया है. हमने उत्तर प्रदेश प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है. हमारा प्रशासन भी सतर्कता बरत रहा है.