बेटी बनी 'जासूस', कॉल रिकॉर्डिंग से पता लगाया कौन है पिता का कातिल, मां ही निकली हत्यारी

पति की मौत के बाद मां घर में अकेली रहने लगी. इसके बाद दोनों बेटियां भी मां के साथ ब्रह्मपुरी में ही रहने आ गई. पिता की मौत के कई दिन बित चुके थे. मामला शांत हो गया था, लेकिन एक दिन मोबाइल फोन की एक कॉल रिकॉर्डिंग ने पूरा मामला ही बदल दिया.

चंद्रपुर जिले में एक बेटी मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग के जरिए अपने पिता के हत्यारें को ढूंढ निकाला. घटना ब्रह्मपुरी शहर के गुरुदेव नगर की है. बेटी के पिता श्याम रामटेके की 3 महीने पहले (6 अगस्त) को हत्या कर दी गई थी. उस वक्त उनकी पत्नी ने कहा था कि श्याम रामटेके की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. Rapido चालक ने बाइक पर मॉडल के साथ की गंदी हरकत, प्राइवेट पार्ट छुने के आरोप में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज

श्याम की उम्र 66 साल थी, जिसकी वजह से सभी को लगा कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई होगी. मृतक की दो बेटियां भी हैं, जो नागपुर में रहती हैं. नागपुर में रहने वाली दोनों बेटियों ने अपनी मां की बात को सच मान लिया और अपने घर लौट आईं.

पति की मौत के बाद मां घर में अकेली रहने लगी. इसके बाद दोनों बेटियां भी मां के साथ ब्रह्मपुरी में ही रहने आ गई. पिता की मौत के कई दिन बित चुके थे. मामला शांत हो गया था, लेकिन एक दिन  मोबाइल फोन की एक  कॉल रिकॉर्डिंग ने पूरा मामला ही बदल दिया.

दरअसल मृतक श्याम रामटेके की पत्नी रंजना अपनी छोटी बेटी का फोन इस्तेमाल कर रही थी. छोटी बेटी ने 3-4 दिन पहले मां से मोबाइल वापस ले लिया और फोन में एक ऑडियो क्लिप थी, जिसे उसने लिया. यह कॉल रिकॉर्डिंग मां और उसके प्रेमी की थी.

महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतारने के बाद उसी रात अपने प्रेमी को फोन कर हत्या की पूरी घटना के बारे मे बताया था. कॉल रिकॉर्डिंग से खुलासा हुआ कि महिला ने पहले पति को जहर दिया. इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर चेहरे को तकिया से दबा दिया. उसने पति की सांस रोककर उसकी हत्या कर दी. मामलों का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी रंजना रामटेके और उसके प्रेमी मुकेश त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया है.

Share Now

\