MP में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, 70 लोगों के सामने मां के उतारे कपड़े! कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
(Photo Credits: Twitter)

मध्य प्रदेश: सागर में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बेटे को बचाने पहुंची उसकी मां को भी आरोपियों ने निर्वस्त्र किया साथ ही उसके साथ भी मारपीट की. कुछ दिनों पहले मृतक की बहन के साथ आरोपियों ने छेड़छाड़ की थी, जिसका मुकदमा दर्ज हुआ था. आरोपी पीड़ित परिवार पर सुलह करने का दबाव बना रहे थे. इस घटना को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

मामला खुरई देहात थाना क्षेत्र के बरोदिया नौनागिर का है. गुरुवार रात कुछ दबंगों ने दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. युवक की बहन ने कहा 'आरोपियों ने भाई और मां को बहुत मारा. उन्होंने मां को बेपर्दा कर दिया, उस समय वहां 70 लोग मौजूद थे. भाई बेहोश पड़ा था. इसके बाद वह भाग गए.' Nuh Violence: नूंह में शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हिन्दू संगठन, प्रशासन ने नहीं दी परमिशन, इंटरनेट बैन-स्कूल बंद
मामले में पुलिस ने 9 नामजद और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. खुरई देहात पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी सरपंच पति समेत अन्य फरार हैं.
घटना को लेकर गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. मृतक के परिजनों ने शव का 40 घंटे तक अंतिम संस्कार नहीं किया. परिजनों ने 10 मांगों पर प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद अंतिम संस्कार किया था. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घटना को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. गुंडों ने उसकी मां को भी नहीं बख्शा. सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूं तक नहीं करते. सीएम शिवराज भी सिर्फ  कैमरे के सामने वंचितों के पैर धोकर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं.'