Nuh Violence: सर्व हिंदू समाज मेवात में शोभा यात्रा को लेकर जिद पर अड़ गया है और 28 अगस्त को फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा पुलिस ने इस यात्रा की अनुमित देने से इनकार कर दिया है. वहीं विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि इसके लिए परमिशन की जरुरत नहीं है. तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.
नूंह की ब्रज मंडल यात्रा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. सावन का महीना है सभी लोगों की श्रद्धा है. इसलिए मंदिरों में जलाभिषेक करने की अनुमति रहेगी. Nuh Violence Audio: प्री प्लान थी नूंह हिंसा? वायरल ऑडियो क्लिप से हुआ बड़ा खुलासा
-
-
- 26-28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित
- 28 अगस्त को स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद. जनता की सामान्य आवाजाही प्रतिबंधित सोमवार को दुकानें बंद रखने की सलाह
- धारा 144 लागू रहेगी. एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक
- किसी भी व्यक्ति को लाइसेंसी हथियार, लाठी, कुल्हाड़ी आदि हथियार ले जाने की अनुमति नहीं है.
- नफरत भरे भाषणों के माध्यम से शांति भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी
Nuh administration swing into action, fear grips #Haryana's Nuh again after VHP threat to resume Yatra @sagayrajp joins in with more details #NuhViolence | @PoojaShali pic.twitter.com/84z2Wdifjo
— IndiaToday (@IndiaToday) August 27, 2023
नूंह प्रशासन ने किसी भी तरह की हिंसा और अनहोनी से बचने के लिए 25 से 29 अगस्त तक इंटरनेट सर्विस और बल्क एसएमएस पर रोक लगा दी है. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने कहा, '28 अगस्त को नूंह में बृज मंडल यात्रा को अनुमति नहीं दी गई है. अतः गुरुग्राम पुलिस की सभी गुरुग्राम वासियों से अपील है कि इस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए ना जाएं.
-
नूह में कैसे भड़की थी हिंसा की आग
सोमवार, 31 जुलाई को हरियाणा के मेवात और सोहना में दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल हुआ और देखते ही देखते हिंसा की आग गुरुग्राम, फरीदाबाद तक पहुंच गई. दोनों समुदायों में जमकर पत्थर चले, फायरिंग हुई. करीब 90 गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. इस तनाव की शुरुआत नूंह से हुई, जहां ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ और देखते ही देखते गोलियां चलने लगी. इस हिंसा में दो होम गार्ड्स समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए. इस हिंसा को देखते हुए नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया और इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है. स्कूल बंद कर दिए गए हैं.