Nuh Violence Audio: प्री प्लान थी नूंह हिंसा? वायरल ऑडियो क्लिप से हुआ बड़ा खुलासा
Nuh Violence | Image: PTI

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह में धार्मिक शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा ने कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया तो सैकड़ों लोगों को घायल कर दिया. 31 जुलाई को सोमवार के दिन अरावली की पहाड़ियों में बने मंदिर से निकली शोभायात्रा पर गोलीबारी हुई और पथराव भी किया गया. यह हिंसा कैसे भड़की और इसके गुनाहगार कौन-कौन है पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस बीच हिंसा से पहले का एक ऑडियो भी सामने आया है. ऑडियो से स्पष्ट हो रहा है कि कैसे दंगाइयों ने इस हिंसा को अंजाम दिया. नूंह हिंसा के बाद रोहिंग्याओं की अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर; जांच में सामने आया कनेक्शन.

नूंह सांप्रदायिक झड़प के बाद सामने आए इस ऑडियो से पता चलता है कि हिंसा पूर्व नियोजित थी. इस हिंसा की पूरी प्लानिंग की गई थी और बड़ी संख्या में लोगों को मारने की साजिश की गई थी. India Today द्वारा जारी किए गए इस ऑडियो क्लिप से साफ जाहिर है कि यह हिंसा अचानक नहीं भड़की थी बल्कि इसके लिए पहले से योजना बनाई गई थी.

यहां सुनें Audio 

ऑडियो में एक शख्स लोगों से श्रृंगार मंदिर में इक्कट्ठा होने के लिए और वहां मौजूद लोगों पर हमला करने के लिए कह रहा है. श्रृंगार मंदिर नूंह में हुई हिंसा के स्थान से 45 किलोमीटर दूर है. श्रृंगार मंदिर वही स्थान जहां इस ब्रजमंडल यात्रा का समापन होना था. नूंह के नल्हड़ महादेव मंदिर से शुरू होकर श्रृंगार मंदिर पुन्हाना में खत्म होनी थी.

हिंसा से जुड़े कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं जिन्हें देखकर पता चलता है कि कैसे अरावली की पहाड़ियों को उपद्रवियों ने अपना अड्डा बनाया और बंदूकों से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. नूंह में विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा पर भीड़ के हमले के बाद हिंसा भड़क गई थी जो बाद में गुरुग्राम और आसपास के इलाकों तक फैल गई थी, जिसमें दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई.