Barabanki: शिवलिंग पर जल चढ़ाने गए दलित युवक की पिटाई, बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर का वीडियो आया सामने;VIDEO
उत्तर प्रदेश के कई शहरों और गांवों में लोगों को आज भी भेदभाव का सामना करना पड़ता है. इसी भेदभाव के कारण कई बार उनके साथ मारपीट भी होती है. ऐसी ही घटना बाराबंकी जिले से सामने आई है.
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कई शहरों और गांवों में लोगों को आज भी भेदभाव का सामना करना पड़ता है. इसी भेदभाव के कारण कई बार उनके साथ मारपीट भी होती है. ऐसी ही घटना बाराबंकी जिले से सामने आई है. जहांपर मंदिर में एक युवक के साथ बस इसलिए मारपीट की गई, क्योंकि वह पूजा करने आया था. दरअसल बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर में एक दलित युवक के साथ कथित रूप से मारपीट और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक का कहना है कि मंदिर में पूजा करने के दौरान कुछ लोगों ने उसे रोका और अपमानजनक व्यवहार किया.
इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Aligarh Shocker: मंदिर के पास खड़े रहने की दलित शख्स को मिली सजा! पहले जाति पूछी फिर जमकर की मारपीट, अलीगढ़ जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO
पूजा करने पहुंचे युवा के साथ मंदिर में मारपीट
घटना के वक्त मौजूद थे पुजारी पक्ष के लोग
यह घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. पीड़ित युवक जब मंदिर दर्शन के लिए पहुंचा, तो पुजारी पक्ष से जुड़े कुछ लोगों ने कथित रूप से पूजा करने से मना किया और जाति को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया.पहले तो पुलिस को मामले में कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं मिला था. लेकिन अगली सुबह मंदिर परिसर में लगे कैमरों की जांच में घटना साफ तौर पर रिकॉर्ड पाई गई. फुटेज में मारपीट की तस्वीरें स्पष्ट रूप से नजर आईं, जिससे आरोप सही साबित होते दिखे.
तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा
पुलिस ने अखिल तिवारी, शुभम तिवारी और आदित्य तिवारी नामक तीन व्यक्तियों पर केस दर्ज किया है. इनमें से दो आरोपियों अखिल और शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है. यह कार्रवाई एससी/एसटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत की गई है.