अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: देश के कई राज्यों में दलितों के साथ अमानवीय घटनाएं सामने आती रहती है. अब अलीगढ़ जिले से ऐसी ही एक मारपीट की घटनाएं सामने आई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित काम से लौट रहा था और बारिश से बचने के लिए मंदिर की आड़ में खड़ा हो गया. इस दौरान कुछ दबंग किस्म के लोग वहां पहुंचे और उससे पूछताछ करने लगे और उससे उसकी जाति पूछने लगे, इसके बाद जब उसने कहा की ,' हिंदू है और जाटव है, तो उसके साथ इन दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इन दबंगों ने इस पीड़ित मजदुर के साथ जमकर मारपीट की. इससे हैरानेवाली बात ये है कि जब पीड़ित पुलिस स्टेशन में शिकायत लेकर पहुंचा तो इसपर ही कार्रवाई की गई.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Mathura Video: मथुरा जिले में दबंगों का आतंक! दलित दुल्हे को बग्गी से उतारा, परिवार के साथ की मारपीट, फिर पुलिस की सुरक्षा में हुई शादी
शख्स को बेरहमी से पीटा
अलीगढ़ के खैर में दलित समाज के राजू की जाति पूँछी फिर बुरी तरह मारा है, राजू अपने काम पर से लौट रहा था, रास्ते में बरसात आने पर शनि देव मंदिर के पास रुक गया था,
आरोप है वहाँ पहले से ही खड़े राजू शर्मा, रोहित सोनी, रिंकू शर्मा, अनुज शर्मा ने पहले कहा की क्या तुम मुस्लिम हो फिर… pic.twitter.com/rBh0R9mIRQ
— Madan Mohan Soni (@madanjournalist) June 27, 2025
धर्म और जाति पूछकर की गई पिटाई
घटना खैर थाना क्षेत्र के शिवाला नहर के पास की है, जहां 23 जून को मजदूरी कर लौट रहा पीड़ित बारिश से बचने के लिए मंदिर की आड़ में खड़ा हो गया. इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ लोगों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी. जब राजू ने कहा, 'मैं हिंदू हूं और जाटव समाज से हूं,' तो यह जवाब उन लोगों को नागवार गुज़रा.पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने पहले उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और फिर लात-घूंसे और डंडों से जमकर पीटा. यही नहीं, इस शर्मनाक हमले का वीडियो भी बनाया गया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया.
पुलिस की भूमिका पर सवाल
पीड़ित के अनुसार, जब वह थाने पहुंचा तो उम्मीद थी कि उसे न्याय मिलेगा. लेकिन उल्टा पुलिस ने उसी के खिलाफ शांतिभंग की धारा में केस दर्ज कर दिया. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित न्याय के लिए भटक रहा है.घटना के कई दिन बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित गुरुवार को अपने परिवार के साथ अलीगढ़ के एसएसपी कार्यालय पहुंचा. वहां उसने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.











QuickLY