Dalit Kids Thrash In MP: दलित बच्चों को कुएं से पानी पीने पर शख्स ने दी तालिबानी सजा! जीतू पटवारी ने वीडियो पोस्ट कर पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव को घेरा

मध्य प्रदेश से दिल दहलाने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां कुछ दलित बच्चे एक शख्स से कुएं से बिना इजाजत पानी पी लिया था. जिससे गुस्से में आकार शख्स ने सभी बच्चों के हाथ को पहले पीछे बाँध दिया. इसके बाद तालिबानी सजा देना शुरू किया

(Photo Credits Twitter)

Dalit Kids Thrash In MP: मध्य प्रदेश से दिल दहलाने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां कुछ दलित बच्चे एक शख्स से कुएं से बिना इजाजत पानी पी लिया था. जिससे गुस्से में आकार शख्स ने सभी बच्चों के हाथ को पहले पीछे बाँध दिया. इसके बाद तालिबानी सजा देना शुरू किया. वीडियो में शख्स एक बच्चों को डंडे से पीट रहा है. जबकि बच्चों के परिवार वाले रहम की गुहार लगा रहे है. इसके बाद भी वह बच्चों को पीटते जा रहा है. वीडियो वायरल होने पर मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर कर पीएम मोदी के साथ ही प्रदेश के सीएम मोहन यादव और बीजेपी को घेरा है.

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, दिल दहलाने वाला ये दृश्य पत्थरदिल को भी विचलित कर सकते हैं! रोते/बिलखते/चीखते इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था! और, ये तालिबानी सजा इसलिए दी गई कि ये मासूम दलित हैं! यह भी पढ़े: Maharashtra: क्रूरता की हदें पार! दलित बच्चों को उल्टा लटका कर पीटा, ऊपर किया पेशाब, वीडियो वायरल

video:

वहीं जीतू पटवारी ने @ कर लिखा नरेन्द्र मोदी जी गौर से देख लें कि @ बीजेपी इंडिया द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नंगा नाच अब मासूम जिंदगियों से भी सांसों का सौदा करना चाहता है! सोचना यह भी होगा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले फिर आगे @ करके लिखा डॉक्टर महेंद्र यादव सरकार में ज्यादा क्यों दिखाई दे रहे हैं? वहीं आगे लिखा  दोषियों को चिन्हित करें! मिसाल बने, ऐसी कार्रवाई करें! पूरे दलित समाज से तत्काल माफी मांगे!

Share Now

\