चक्रवाती तूफान फानी: ओडिशा में फंसे पर्यटकों के लिए पूर्वी तटीय रेलवे चलाएगी विशेष ट्रेन
चक्रवाती तूफान (Photo Credit- IANS)

भुवनेश्वर:  ओडिशा तट पर चक्रवाती तूफान फेनी के आने के मद्देनजर पूर्वी तटीय रेलवे (East Coast Railway zone) ने पर्यटकों के लिए गुरुवार को पुरी से शालीमार तक एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ईसीओआर के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन गुरुवार को पुरी से दोपहर 12 बजे निकलेगी. इसके बाद यह खुरदा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, केंयोंझार रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर पर रुकेगी.

इस ट्रेन में सामान्य, शयनयान, वातानुकूलित तृतीय और द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे. इसमें आरक्षित और अनारक्षित - दोनों सुविधाओं वाले कोच होंगे. यह दोपहर लगभग 1.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. रेलवे ने चक्रवाती तूफान को देखते हुए लगभग 103 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. तूफान के गोपालपुर और चांदबली के बीच ओडिशा के तट पर तीन मई को दोपहर तक आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: हवा 180 प्रति किलोमीटर घंटे से बदलेगी अपनी रफ्तार, 3 मई को चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ओडिशा में देगा दस्तक

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि तूफान फेनी 'अत्यधिक गंभीर चक्रवाती' तूफान बन चुका है जो फिलहाल विशाखापत्तनम के दक्षिण - दक्षिणपूर्व में लगभग 225 किलोमीटर दूर तथा पुरी से दक्षिण- दक्षिणपश्चिम में 430 किलोमीटर दूर है.