Cyclone Yaas: गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है 'यास', खतरे को लेकर सेना भी अलर्ट पर- कई ट्रेनें रद्द
साइक्लोन 'यास' के 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया था कि 22 मई को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने और 24 मई तक इसके साइक्लोन में तब्दील होने का अनुमान है.
नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान 'ताऊते' (Cyclone Tauktae) के बाद अब देश के पूर्वी तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी में उठने वाला यह चक्रवाती तूफान यास पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है. साइक्लोन 'यास' के 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया था कि 22 मई को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने और 24 मई तक इसके साइक्लोन में तब्दील होने का अनुमान है. देश के अधिकांश हिस्सों में हो रही है भारी बारिश, जानें क्या है इतनी बारिश का कारण.
'यास' के 26 मई तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल पहुंचने की संभावना है. चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने तटीय जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही इससे निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में टीमों को तैनात कर दिया है.
भारतीय तटरक्षक देश के पूर्वी तट पर विकसित हो रहे चक्रवातीय तूफान 'यास' के कारण उत्पन्न हो सकने वाली संभावित चुनौतियों से निपटने की तैयारी में जुटे हैं. तटरक्षक ईस्टर्न सीबोर्ड ने चक्रवात के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. ईस्टर्न सीबोर्ड में तटरक्षक स्टेशन, जहाज और विमान हाई अलर्ट पर हैं.
खतरे से निपटने के लिए सेना भी तैयार
भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि उसने कॉलम की व्यवस्था की है और बचाव और राहत कार्यों के लिए इंजीनियर टास्क फोर्स तैयार हैं. सेना ने ओडिशा में दो कॉलम और दो इंजीनियर टास्क फोर्स और पश्चिम बंगाल में आठ कॉलम और एक इंजीनियर टास्क फोर्स की व्यवस्था की है. नौसेना ने भी चार युद्धपोतों और कई विमानों को स्टैंडबाय पर रखा है.
ट्रेनें हुई रद्द
चक्रवाती तूफान 'यास' की आशंका को लेकर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया है.
इन ट्रेनों में पटना, मुजफ्फरपुर और जयनगर से खुलने और पहुंचने वाली 3 जोड़ी ट्रनें शामिल हैं. वहीं पूर्व मध्य रेल के कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन आदि स्टेशनों से होकर नई दिल्ली, आनंदविहार टर्मिनल के बीच चलने वाली 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी इनमें शामिल हैं.
तबाही मचा सकता है 'यास'
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात 'यास' के 26 मई को "बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान" में बदलने और ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की संभावना है.
कोलकाता में IMD के क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक जीके दास ने कहा कि 26 मई की पूर्वाह्न से पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों पर हवा की गति 90 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. 26 मई की शाम तक हवा की गति के बढ़ने का अनुमान है.