Cyclone Nivar: तमिलनाडु और पुडुचेरी में 26 नवंबर को होने वाली UGC-NET 2020 की परीक्षा हुई स्थगित, NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चेन्नई, 25 नवंबर: चक्रवाती तूफान 'निवार' तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) के तटीय इलाकों में बुधवार यानि आज या फिर कल तड़के सुबह दस्तक दे सकती है. 'निवार' के भयावकता को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को राजधानी चेन्नई (Chennai) समेत 13 जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. इसके अलावा राज्य में कल आयोजित होने वाले यूजीसी-नेट 2020 (UGC-NET 2020) की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है.

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) की ओर जारी नोटिफिकेशन में फिलहाल परीक्षा की नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. परीक्षार्थियों को आगे की परीक्षा से जुडी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर संपर्क करने की सलाह दी गई है. बता दें कि 26 नवंबर को मैथमेटिक्स साइंस (Mathematical Sciences) और केमिकल साइंस (Chemical Sciences) विषयों की परीक्षाएं होने वाली थी.

यह भी पढ़ें- Cyclone Nivar: चेन्नई में साइक्लोन निवार को देखते हुए 26 फ्लाइट्स को कैंसल किया गया

गौरतलब हो कि तमिलनाडु में 'निवार' के दस्तक देने से पहले ही चेन्नई समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थित पैदा हो गई हैं. निवार तूफान को देखते हुए ही चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर विमान का संचालन आज शाम 7 बजे से कल सुबह 7 बजे तक निलंबित कर दिया गया है. ताकि विमान के लैंडिंग होने के समय कोई हादसा ना हो सके.

इसके अलावा राज्य में हो रही बारिश और निवार तूफान को देखते हुए दक्षिणी रेलवे ने उपनगरीय ट्रेन सेवाओं और कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया है. राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले आविन ने अपने लाखों ग्राहकों को बिना किसी समस्या के दूध की आपूर्ति की. वहीं पेट्रोल पंप और दुकानें सामान्य दिनों की तरह काम कर रही हैं.