Cyclone Nisarga Live Satellite Map and Tracking: इन जगहों से गुजरेगा चक्रवात तूफान निसर्ग, जानें इसकी स्पीड और महाराष्ट्र सीमा पर इसके दस्तक का समय
चक्रवात तूफान निसर्ग का सबसे ज्यादा असर मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ में देखने को मिलेगा. जिसके चलते आस पास के जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. चक्रवाती तूफान के चलते दक्षिण गुजरात के सूरत, वलसाड, नवसारी, डांग और सौराष्ट्र के भावनगर और अमरेली, भरूच के सात जिले भी हाई अलर्ट पर हैं.
मुंबई: समुद्री चक्रवात तूफान 'निसर्ग' (Cyclone Nisarg) आज महाराष्ट्र की ओर बढ़ने के बाद रायगढ़ जिले के अलीबाग में समुद्रीय तट से टकराने की संभावना जताई गई है. महाराष्ट्र में 1961 के बाद पहली बार इस तरह का तूफान समुद्र में आ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (indian Meteorological Department) के अनुसार चक्रवाती तूफान अरब सागर में उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है और उत्तर महाराष्ट्र और इससे सटे दक्षिण गुजरात तट को पार कर सकता है. वही यह तूफान किस रास्ते से गुजर रहा है. इसको सैटेलाइट मैप (Satellite Map) से ट्रैक किया जा रहा है. अब तक जो मालूम पड़ा है उसके अनुसार निसर्ग तूफान के समुद्रीय इलाकों में टकराने के बाद महाराष्ट्र में लैंडफॉल के साथ हीतेज बारिश होगी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ने कहा कि चक्रवाती तूफान निसर्ग बुधवार की दोपहर को महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्रीय त तों को पार करते हुए रायगढ़ जिले के अलीबागम गुजरात के हरिहरेश्वर और दमन में अपना असर दिखाएगा. इस तूफान की वहा की गति 100-110 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है, जोकि 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार तक जा सकती है. मौजूदा समय में इस तूफान के बारे में कहा जा रहा है कि निसर्ग तूफान गोवा पणजी से 280 किमी पश्चिम-उत्तर पश्चिम, मुंबई से 350 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, अलीबाग से 300 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और सूरत से 560 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम दूरी पर है.. यह भी पढ़े: Cyclone Nisarga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात निसर्ग को लेकर महाराष्ट्र और गुजरात के CM से की बात, बोले- हर संभव मदद करेगी केंद्र सरकार
Cyclone Nisarga Live Satellite Map:
मौसम विभाग की तरफ से आशंका जाहिर की गई हैं कि इस दौरान महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जैसे तटीय इलाकों में तेज बारिश के साथ तूफान आ सकते हैं. इसके साथ ही गुजरात के वलसाड, नवसारी, सूरत, भावनगर और भरुच जिलों के अलावा केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव के भी तूफान से प्रभावित होने की आशंका है. वहीं इस तूफान को लेकर महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने मंगलवार लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अगले 48 घंटे अपने घरों से बाहर ना निकलें बल्कि घर पर ही रहे. उन्होंने इस दौरान बिजली भी जाने की आशंका जाहिर की है. वहीं इस को लेकर मुंबई में धारा 144 के तहत समुद्र से लगते समुद्री तटों, सैरगाह, पार्क जैसे सार्वजनिक स्थानों पर आने जाने पर रोक लगा दी है.
Cyclone Nisarga Path Tracker:
वहीं समुद्री चक्रवात तूफान निसर्ग लेकर महाराष्ट्र में एनडीआरएफ (NDRF) की 15 टीमे तैनात करदी गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत के दौरान निसर्ग तूफान को लेकर महाराष्ट्र सरकार का हर संभव मदद का भरोषा जताया है.