विकराल रूप ले सकता है चक्रवात तूफान 'फानी', ओडिशा के बड़े हिस्से में बरपा सकता है कहर, भारतीय नौसेना और NDRF की टीम हुई सतर्क

चक्रवात तूफान 'फानी' (Cyclone Fani) और विकराल रूप धारण कर सकता है. इस के कारण भारतीय नौसेना को हाई एलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में इस चक्रवाती तूफान के और तेज होने की आशंका है और अगले 24 घंटों में यह बहुत ही भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.

विकराल रूप ले सकता है चक्रवात तूफान 'फानी' (Photo Credit- PTI)

चक्रवात तूफान 'फानी' (Cyclone Fani) और विकराल रूप धारण कर सकता है. इस के कारण भारतीय नौसेना और NDRF की टीम को हाई एलर्ट पर रखा गया है. भारतीय नौसेना को राहत कार्यों को लेकर हाई अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में इस चक्रवाती तूफान के और तेज होने की आशंका है और अगले 24 घंटों में यह बहुत ही भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मौजूद यह चक्रवात लगातार ताकतवर होता जा रहा है.

सेटेलाइट से मिली तस्वीरों और रडार से मिली सूचना के आधार पर यह तय माना जा रहा है, चक्रवाती तूफान फोनी 4 मई की सुबह पूरी के आसपास लैंडफॉल करेगा. जब यह तूफान ओ़डिशा मैं पुरी के तट से टकरा रहा होगा, यह अति भीषण चक्रवाती तूफान होगा.

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का बड़ा ऐलान, किसानों के फायदे के लिए अगले साल से ब्लॉक लेवल पर जारी होगा अनुमान

इसमें हवाओं की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 170 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी, जिसमें हवा के झोंके 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस तूफान के एक मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और इसके बाद धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर फिर से बढ़ने की संभावना है.''

मौसम विभाग ने कहा कि यह गुरुवार तक 'बेहद गंभीर चक्रवात' में तब्दील हो सकता है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए गोपालपुर से लेकर पूरी कोणार्क और बालासोर तक समंदर के किनारे मौजूद ओडिशा के बड़े इलाके में यह तूफान कहर बरपा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. पीएम के निर्देशों के बाद एनसीएमसी की बैठक हुई. इस बीच, ओडिशा सरकार के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि संभावित चक्रवात के मद्देनजर राज्य सरकार ने दक्षिणी और तटीय जिलों को सतर्क कर दिया है.

Share Now

\