नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' (Cyclone Biparjoy) के अगले 24 घंटे में और भी ज्यादा तेज होने की संभावना है और यह तूफान उत्तर- उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है. आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, 9 जून को 11 बजकर 30 मिनट पर 16.0N और लंबे 67.4E के पास अरब सागर पर बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के अगले 24 घंटों के दौरान और तेज होने और उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. Weather Update: यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट.
मौसम विभाग ने कहा कि यह अगले 24 घंटे के दौरान धीरे-धीरे और भयंकर रूप लेगा और अगले 48 घंटे के दौरान लगभग उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर और बाद के तीन दिनों के दौरान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा.
तूफान के चलते तीथल बीच बंद
चक्रवात बिपरजॉय के चलते अरब सागर तट पर वलसाड में तीथल बीच पर ऊंची लहरें देखी गई हैं. एहतियातन तीथल बीच को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया. वलसाड के तहसीलदार टीसी पटेल ने कहा, 'हमने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा और वे सभी वापस आ गए हैं. लोगों को जरूरत पड़ने पर गांव में शिफ्ट किया जाएगा. उनके लिए शेल्टर बनाए गए हैं. हमने 14 जून तक पर्यटकों के लिए तीथल बीच को बंद कर दिया है.'
सौराष्ट्र और कच्छ तटों पर चलेगी तेज हवा
आईएमडी ने आगे भविष्यवाणी की कि 10 जून को सौराष्ट्र और कच्छ तटों पर हवा की गति 35-45 किमी प्रति घंटे होगी जिसके 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने की संभावना है. अगले दिन 11 जून को इसके और तेज होकर 40-50 किमी प्रति घंटे रहने और 60 किमी प्रति घंटे तक बढ़ने की संभावना है.
हवा की रफ्तार 12 जून को 45-55 किमी प्रति घंटे होगी जो 65 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है. अगले दो दिन 13 और 14 जून को 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी जो 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. मौसम विभाग ने कहा, 'समुद्र की स्थिति 10 जून को खराब रहने की संभावना है और 11 से 14 जून के दौरान खराब से बहुत खराब होने की संभावना है.'
क्या है मानसून की स्थिति
आईएमडी ने मानसून के बारे में कहा, आने वाले 24 घंटे में मानसून के मध्य अरब सागर, तमिलनाडु, कर्नाटक के अधिकांश क्षेत्रों, और दक्षिण-पश्चिम, मध्य और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के अतिरिक्त क्षेत्रों में बढ़ने की उम्मीद है. अगले दो दिनों में केरल के शेष हिस्सों, इसके बाद पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों तक इसके पहुंचने की भी भविष्यवाणी की गई है.
देश के इन हिस्सों में भीषण गर्मी
मौसम विभाग ने शुक्रवार से रविवार तक बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति का अनुमान लगाया है. पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय भाग में मंगलवार तक लू जारी रहने की उम्मीद है, जबकि ओडिशा और झारखंड में सोमवार तक लू जारी रहने की संभावना है.