Cyclone Amphan: चक्रवाती तूफान 'अम्फान' ने बंगाल में मचाई तबाही, देखें तस्वीरें
चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल में तबाही मचाई है. राज्य में कई जगह पेड़ उखड गए तो कही पानी भर गया है. इस तूफान का कोहराम ओडिशा में भी देखने को मिला है. बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान के दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट से टकराने के बाद तटीय इलाकों में बहुत नुकसान हुआ है. सैकड़ो घरों को नुकसान हुआ है. अम्फान के मद्देनजर सूबे में पहले ही तटीय इलाकों से लाखों लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित जगहों पर भेज दिया था.
नई दिल्ली. चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तबाही मचाई है. राज्य में कई जगह पेड़ उखड गए तो कही पानी भर गया है. इस तूफान का कोहराम ओडिशा (Odisha) में भी देखने को मिला है. बंगाल में चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) अम्फान के दीघा और बांग्लादेश (Bangladesh) में हटिया द्वीप के बीच तट से टकराने के बाद तटीय इलाकों में बहुत नुकसान हुआ है. हजारों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. अम्फान के मद्देनजर सूबे में पहले ही तटीय इलाकों से लाखों लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित जगहों पर भेज दिया था.
अम्फान ने इस कदर कहर बरपाया है यह तस्वीरें बयां कर रही हैं. अबतक 10 से अधिक लोगों की मौत हो हुई है. चक्रवाती तूफान ने ओडिशा के भद्रक और बालासोर में तबाही के निशान छोड़े हैं. कोलकाता के चक्रवाती तूफान अम्फान से गोल्फ ग्रीन इलाके में कई पेड़ जड़ से उखड़ गए, मकान ढह गए, वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और मार्ग अवरुद्ध हैं. यह भी पढ़े-चक्रवाती तूफान 'अम्फान' की चपेट में पश्चिम बंगाल, 2 की मौत, नॉर्थ 24 परगना में 5 हजार से ज्यादा घर तहस-नहस, कोलकाता में बिजली काटी गई
ANI का ट्वीट-
कोलकाता में एयरपोर्ट रोड पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के लोग राहत कार्य में जुटे हैं, देखें तस्वीरें
कोलकाता में सड़क को क्लियर करते एनडीआरएफ के लोग-
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल तट पर पहुचने के समय चक्रवात तूफान के केंद्र के पास हवा की गति 160-170 किमी प्रति घंटे थी. वहीं दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, त्रिपुरा, मिजोरम, असम, तमिलनाडु, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर में भी तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.