Cyclone Amphan: चक्रवात तूफान 'अम्फान' के कारण कोलकाता एयरपोर्ट को किया गया कल सुबह तक बंद, कोरोना को लेकर चलाई जा रही विशेष उड़ानें भी रद्द

चक्रवाती तूफान अम्फान तेजी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके की तरफ बढ़ रहा है. यह चक्रवाती तूफान जैसे-जैसे तटीय इलाकों की तरफ पहुंच रहा है इसकी रफ्तार बढ़ रही है. अम्फान के खतरे को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट को बंद करने का फैसला लिया गया है. पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि चक्रवाती अम्फान तूफान के चलते कल सुबह 5 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट को बंद किया गया है.

अम्फान के कारण पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में हाई टाइड और तेज़ हवाएं (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) तेजी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके की तरफ बढ़ रहा है. यह चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) जैसे-जैसे तटीय इलाकों की तरफ पहुंच रहा है इसकी रफ्तार बढ़ रही है. अम्फान के खतरे को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट को बंद करने का फैसला लिया गया है. पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि चक्रवाती अम्फान तूफान के चलते कल सुबह 5 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट को बंद किया गया है. इस दौरान कोरोना को लेकर चलाए जा रहे सारे ऑपरेशन को भी बंद किया गया है.

बता दें कि स्पेशल फ्लाइट्स में वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से भारतीयों की घर वापसी सरकार करा रही है.ऐसा माना जा रहा है कि दोपहर से लेकर शाम तक सुपर साइक्लोन अम्फान भयंकर  रूप ले सकता है और बड़ी तबाही मचा सकता है. यह भी-Cyclone Amphan: चक्रवात 'अम्फान' का प्रचंड प्रहार शुरू, ओडिशा के भद्रक-पारादीप समेत अन्य इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, भूस्खलन की आशंका (Watch Videos)

ANI का ट्वीट-

पश्चिम बंगाल: पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में हाई टाइड और तेज हवाएं चल रही हैं, देखें वीडियो-

गौर हो कि चक्रवाती तूफान अम्फान के चलते ओडिशा में अब तक 1704 शेल्टर कैंप स्थापित किए गए हैं और 1 लाख 19 हजार 75 लोगों को तटीय इलाकों से हटाकर सुरक्षित जगह रखा गया है. एनडीआरएफ की 19 टीमों को पश्चिम बंगाल में इस तूफान के खतरे को देखते हुए तैनात किया गया है.

Share Now

\