नई दिल्ली, 13 सितंबर. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. दूसरी तरफ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ये शातिर ठग बेहद ही चालाकी से अपने काम को अंजाम देते रहते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है. ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है. बताना चाहते है कि ई-कॉमर्स रीसेल ऐप्स के जरिए धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने 10 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ये गिरोह ई-कॉमर्स रीसेल ऐप्स का इस्तेमाल करके लोगों को अपना निशाना बनाता था. दिल्ली पुलिस के अनुसार ये लोग सेना-अर्धसैनिक बल के जवान बनकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर अबतक कितने लोगों को इन्होने निशाना बनाया है. यह भी पढ़ें-लखनऊ: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम पर हुई करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज किया केस
ANI का ट्वीट-
10 persons arrested during a crackdown on cyber fraudsters targeting citizens through e-commerce resale apps. Accused posed as army/paramilitary personnel to gain victims' trust & used fake Paytm screenshots to lure them into scanning malicious QR code: Delhi Police pic.twitter.com/oeLG8bvF3Q
— ANI (@ANI) September 13, 2020
वहीं ये गिरोह लोगों को गुमराह करने के लिए पेटीएम स्क्रीनशॉट का भी इस्तेमाल करते थे.इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था. जहां क्रेडिट धारकों को इनाम का झांसा दिया जाता था. दरअसल ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आते रहते हैं.