Cyber Fraudsters: ई-कॉमर्स रीसेल ऐप्स के जरिए धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सेना-अर्धसैनिक बल के जवान बनकर ठगी करने वाले 10 लोग गिरफ्तार; Paytm का भी किया गया इस्तेमाल
ऑनलाइन /प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली, 13 सितंबर. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. दूसरी तरफ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ये शातिर ठग बेहद ही चालाकी से अपने काम को अंजाम देते रहते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है. ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है. बताना चाहते है कि ई-कॉमर्स रीसेल ऐप्स के जरिए धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने 10 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ये गिरोह ई-कॉमर्स रीसेल ऐप्स का इस्तेमाल करके लोगों को अपना निशाना बनाता था. दिल्ली पुलिस के अनुसार ये लोग सेना-अर्धसैनिक बल के जवान बनकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर अबतक कितने लोगों को इन्होने निशाना बनाया है. यह भी पढ़ें-लखनऊ: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम पर हुई करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज किया केस

ANI का ट्वीट-

वहीं ये गिरोह लोगों को गुमराह करने के लिए पेटीएम स्क्रीनशॉट का भी इस्तेमाल करते थे.इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था. जहां क्रेडिट धारकों को इनाम का झांसा दिया जाता था. दरअसल ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आते रहते हैं.