Cyber Alert: साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है. DMK सांसद दयानिधि मारन (DMK MP Dayanidhi Maran) साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं. हैरानी की बात यह है कि उन्होंने न किसी के साथ अपना OTP शेयर किया था न ही किसी लिंक पर क्लिक किया था. इसके बावजूद वे साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. सांसद दयानिधि मारन पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व डीएमके अध्यक्ष एम करूणानिधि के पोते हैं. मामले में सांसद दयानिधि मारन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्हें साथ 99,999 का फ्रॉड हुआ है. Online Fraud Safety Tips: ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो ध्यान दें! कभी न करें ये गलतियां.
सांसद ने पुलिस शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी को तीन अलग-अलग नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने सांसद की पत्नी प्रिया मारन को OTP शेयर करने के लिए कहा, हालांकि उन्होंने ऐसा किया नहीं. दयानिधि मारन ने बताया कि उनका Axis Bank में अपनी पत्नी के साथ एक जॉइंट अकाउंट है लेकिन उनकी पत्नी का नंबर उस अकाउंट से लिंक नहीं है.
दयानिधि मारन ने पुलिस को बताया कि कॉल करने वाला पहला शख्स हिंदी में बात कर रहा था, इसलिए उनकी पत्नी ने ही उससे बात की. इसके बाद उनकी पत्नी को कुछ समय बाद दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आया. तीसरे कॉल के कट होने के कुछ ही देर बाद उनके पास मैसेज आया कि उनके सेविंग अकाउंट से 99,999 रुपये कट गए हैं. यह राशि एक ही ट्रांजैक्शन में डेबिट हुई.
पुलिस सांसद दयानिधि मारन के मामले की जांच कर रही है. साइबर फ्रॉड के इस केस से हर किसी को सावधान रहने की जरूरत है. साइबर अपराधों को लेकर सतर्कता भले बढ़ गई है लेकिन साइबर स्कैम करने वाले और नए-नए तरीके अपना रहे हैं. साइबर अपराधों से बचने के लिए हर समय सतर्क रहें. किसी भी तरह के फ्रॉड के बाद साइबर पुलिस से तुरंत संपर्क करें.