हल्द्वानी, 8 फरवरी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की सरकारी जमीनों पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद से ही प्रदेश में ऐसे अवैध अतिक्रमणों को गिराने की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिका बगीचे में बने अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने की कार्रवाई की गई. इससे आक्रोशित होकर वहां के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने जेसीबी को भी तोड़ दिया. आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. हल्द्वानी में बढ़ते तनाव के बीच मुख्यमंत्री धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई.
#WATCH | Haldwani violence | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "In Banbhoolpura area of Haldwani, a team from the administration had gone for an anti-encroachment drive, following Court's order. Anti-social elements there entered into a brawl with the Police. A few Police… https://t.co/7OgN1O22lU pic.twitter.com/hDMUWyZDjF
— ANI (@ANI) February 8, 2024
बैठक में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालातों की समीक्षा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस को अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश देने के साथ ही दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दिए हैं. डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है.
देवभूमि में 'मजहबी' भीड़ का उत्पात..!
अवैध मदरसे को हटाने गई टीम पर जमकर की पत्थरबाजी , अधिकारीयों सहित कई पत्रकार घायल, हल्द्वानी के बनभूलपुरा का मामला
स्टे लेने हाईकोर्ट पहुंचे कब्जेदारों को नहीं मिली राहत pic.twitter.com/e78ImjPBr8
— Shivam Dixit (@ShivamdixitInd) February 8, 2024
दरअसल, जब प्रशासन की टीम अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने के लिए पहुंची तब स्थानीय लोगों से उनकी नोकझोंक हुई. जैसे ही प्रशासन का बुलडोजर अवैध मस्जिद और मदरसे पर चला तब वहां तनाव का माहौल बन गया और आक्रोशित भीड़ ने वहां कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और जेसीबी को भी तोड़ दिया.
इस हिंसक वारदात के बाद हल्द्वानी में तनाव बना हुआ है. पुलिस बल लगातार गश्त कर रही है. इस हिंसक वारदात में पुलिस व मीडियाकर्मी समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. बचाव में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि मदरसा व नमाज स्थल पूरी तरह अवैध है. अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को सील कर दिया गया था और अब इसे ध्वस्त कर दिया गया है. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा व थाना वनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही.