Pahalgam Terror Attack: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान को पाकिस्तान की लड़की से शादी छुपाने और उसकी भारत में अवैध रूप से रुकने में मदद करने के आरोप में फौरन सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. जवान का नाम मुनीर अहमद है, जो जम्मू-कश्मीर में तैनात था. CRPF ने इस कार्रवाई को नियमों का गंभीर उल्लंघन और देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. दरअसल, मुनीर अहमद ने मई 2024 में पाकिस्तान के पंजाब की रहने वाली मीनल खान से ऑनलाइन निकाह किया था. दोनों की मुलाकात इंटरनेट के जरिए हुई थी और बात धीरे-धीरे शादी तक पहुंच गई.
मीनल को मार्च 2025 में भारत का वीजा मिला और वो जम्मू पहुंची. लेकिन उनका वीजा 22 मार्च को खत्म हो गया और इसके बावजूद वो भारत में रुकी रहीं.
पाक लड़की से शादी छुपाई, CRPF जवान नौकरी से बर्खास्त
CRPF Jawan Munir Ahmad Dismissed । #CRPF #MunirAhmed #IndiaPakistanWar #IndiaPakistanTensions #viralnewsupdate pic.twitter.com/y1C2NtfYdw
— Magadh Talks (@MagadhTalks) May 3, 2025
मामलों में और कड़ी होगी जांच
इस बीच CRPF ने जब जांच की तो पता चला कि मुनीर ने न केवल शादी की जानकारी छिपाई, बल्कि अपनी पत्नी की वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद उसे भारत में रहने में मदद की. यह बात नियमों के खिलाफ थी और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से गंभीर माना गया. CRPF का कहना है कि जवान ने संवेदनशील पोस्टिंग पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारी को नजरअंदाज किया. ऐसी जानकारी छिपाना किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता.
अब ऐसे मामलों में और कड़ी जांच होगी ताकि कोई भी सुरक्षा बल का सदस्य किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल न हो सके.
26 आम नागरिकों की गई जान
बता दें, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 आम नागरिकों की जान गई, जिनमें ज़्यादातर टूरिस्ट थे. इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया. इसी कड़ी में मीनल खान को भारत छोड़ने का नोटिस भी दिया गया. वह जम्मू से अटारी-वाघा बॉर्डर तक पहुंच भी गई थीं.
हालांकि, आखिरी वक्त पर अदालत से राहत मिल गई और फिलहाल उन्हें भारत में रुकने की इजाजत मिल गई है. मीनल की याचिका पर कोर्ट का फैसला भले ही फिलहाल उनके पक्ष में गया हो, लेकिन सरकार की सख्ती को देखते हुए मामला आगे भी तूल पकड़ सकता है.













QuickLY