40 रुपये के लिए 14 साल के लड़के ने ली सगे भाई की जान, हथौड़े से मारकर की हत्या
औरंगाबाद में एक 14 साल के बच्चे ने महज 40 रूपये के लिए अपने सगे भाई की जान ले ली. बच्चे का सगा भाई उससे सिर्फ आधे घंटे ही बड़ा था. एक दिन पहले आरोपी और उसके बड़े भाई के बीच 40 रुपये को लेकर झगड़ा हुआ था...
महाराष्ट्र: औरंगाबाद में एक 14 साल के बच्चे ने महज 40 रूपये के लिए अपने सगे भाई की जान ले ली. बच्चे का सगा भाई उससे सिर्फ आधे घंटे ही बड़ा था. एक दिन पहले आरोपी और उसके बड़े भाई के बीच 40 रुपये को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े को परिवार के लोगों ने बीच में आकर सुलझा दिया था. लेकिन छोटे भाई के दिल में इस झगड़े को लेकर कड़वाहट रह गई थी. आरोपी लड़का अपने बड़े भाई के व्यवहार की वजह से बहुत नाराज रहता था. उसका कहना है कि बड़ा भाई स्कूल में दोस्तों के सामने उसे चिढ़ाता था. उसका मजाक उड़ाता था.
झगड़े के अगले दिन बड़ा भाई दोपहर स्कूल से वापस आया और खाना खाकर सोने चला गया. छोटे भाई ने मौका पाकर सोते हुए भाई पर हथौड़े से वार कर दिया और तब तक मारा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. नाबालिग आरोपी ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि वो पाने बड़े भाई के व्यवहार बहुत नाराज था. वो उसके साथ घर और स्कूल के दोस्तों के सामने ठीक से बर्ताव नहीं करता था. उसे हमेशा परेशान करता रहता था.
यह भी पढ़ें: मासूम बहन की रेप और मर्डर करने वाले दरिंदे भाई को अदालत ने सुनाई दो बार फांसी की सजा
काफी समय से नाबालिग बच्चे के मन में पल रही कड़वाहट ने एक दिन जहर का रूप ले लिया और 40 रुपये की लड़ाई के चलते बच्चे ने अपने सगे भाई की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे बाल सुधार कारागृह भेज दिया है.