पति से ज्यादा पाकिस्तानी सीरियल को महत्त्व देती थी महिला, गुस्से में चाकू से कर दिया पत्नी पर हमला

पत्नी के पाकिस्तानी सीरियल देखने पर गुस्से से लाल पति ने चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया. ये घटना पुणे के सेलिबरी पार्क की है. आरोपी पति का नाम आसिफ सत्तर नायाब है. पूछताछ में महिला ने बताया कि सोमवार की सुबह उसका बेटा दूध लेने बाहर गया था...

पति से ज्यादा पाकिस्तानी सीरियल को महत्त्व देती थी महिला, गुस्से में चाकू से कर दिया पत्नी पर हमला
चाकू से हमला/प्रतीकात्मक चित्र (Photo Credits: PTI)

पत्नी के पाकिस्तानी सीरियल (pakistani Serial) देखने पर गुस्से से लाल पति ने चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया. ये घटना पुणे (Pune) के सेलिबरी पार्क की है. आरोपी पति का नाम आसिफ सत्तर नायाब है. पूछताछ में महिला ने बताया कि सोमवार की सुबह उसका बेटा दूध लेने बाहर गया था और जब वो वापस लौटा तो उसके हाथ में खाली पाउच था, बच्चे ने दूध गिरा दिया था. जिसकी वजह से महिला बेटे को डांटने लगी. पति ने बीच बचाव की तो दोनों में लड़ाई हो गई. लड़ाई के बाद पति पत्नी में बातचीत बंद हो गई.

महिला का पति होर्डिंग लगाने का काम करता है. शाम को जब वो घर वापस आया तो महिला कमरे में चली गई और पाकिस्तानी सीरियल देखने में व्यस्त हो गई. महिला सीरियल देखने में इतनी ज्यादा वयस्त हो गई कि उसने पति से कुछ खाने पीने को भी नही पूछा. गुस्से से लाल पति ने सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया जिसकी वजह से महिला के दाहिने हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर आ गया.

यह भी पढ़ें: पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, रात भर शव के साथ किया छेड़छाड़

पूछताछ में आरोपी नायाब ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उससे ज्यादा पाकिस्तानी सीरियल को महत्त्व दे रही थी. वो उसके पीछे-पीछे कमरे में भी गया लेकिन पत्नी ने उससे कोई बात नही की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. जहां एक महिला सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा व्यस्त रहती थी कि न तो वो खाना बनाती थी और न ही अपने नवजात बच्चे का ध्यान रखती थी. पति के बहुत समझाने पर भी वो नहीं मानी जिसके बाद पति ने उसकी हत्या कर दी.


संबंधित खबरें

Shocking: राजस्थान के सीकर में 9 साल की बच्ची को स्कूल में आया हार्ट अटैक, तीसरे अटैक ने ले ली जान

आवारा अथवा पालतू कुत्तों के हमले से बचने के कुछ रोचक टिप्स! ऐसे पहचानें हमलावर कुत्ते की बॉडी लैंग्वेज!

Jharkhand Shocker: गिरिडीह में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप; पति और सास गिरफ्तार

Pune Water Cut News: पुणेवासी ध्यान दें! मरम्मत कार्य के चलते इन इलाकों में 17 जुलाई को दिनभर नहीं आएगा पानी, चेक डिटेल्स

\