विश्वभर में ऐप बेस्ड कैब प्रोवाइडर ओला (Ola) ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लॉन्च किया है. जी हां इस क्रेडिट कार्ड को ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड (Ola Money SBI Credit Card) के नाम से लॉन्च किया गया है. यह कार्ड उन सभी आउटलेट्स में चलेगा जहां वीजा कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कार्ड की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको कैशबैक मिलेगा. बता दें कि यह कार्ड अभी सिर्फ चुनिंदा ग्राहकों को ही ऑफर किया जाएगा. कुछ समय बाद सभी ग्राहक इस कार्ड को ले सकते हैं.
जहां वीजा कार्ड स्वीकार किया जाता है, उस मर्चेंट के पास ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1 फीसदी कैशबैक मिलेगा. यह कैशबैक आपको ओला मनी वॉलिट में 3 दिनों के अंदर क्रेडिट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- ओला-उबर ड्राइवर्स ने फिर की हड़ताल, मुंबईकरों को हो सकती है परेशानी
बता दें कि अगर आप ओला कैब के लिए क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं तो 7 फीसदी कैशबैक मिलेगा. इस कैशबैक की अधिकतम लिमिट 500 रुपये हर महीने रखी गई है. क्लियर ट्रिप से ओला क्रेडिट कार्ड के जरिए होटल बुकिंग के लिए भुगतान करने पर 20 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. फ्लाइट बुकिंग के लिए भुगतान करने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा. रेस्तरां में डाइनआउट के जरिए कार्ड से बिल भुगतान करने पर 20 फीसदी कैशबैक मिलेगा