Passports Of Bangladeshi People: फेक डॉक्यूमेंट देकर बनाएं भारतीय पासपोर्ट, 42 बांग्लादेशी लोगों के पासपोर्ट रद्द, पिंपरी-चिंचवड पुलिस के कारण कार्रवाई

महाराष्ट्र में अवैध रूप से रहनेवाले लोगों को पुलिस ने कई बार पकड़ा है. अब पिंपरी -चिंचवड के एटीबी ने 42 बांग्लादेशीयों के भारतीय पासपोर्ट रद्द कर दिए है.

Credit -File Photo

Passports Of Bangladeshi People: महाराष्ट्र में अवैध रूप से रहनेवाले लोगों को पुलिस ने कई बार पकड़ा है. अब पिंपरी -चिंचवड के एटीबी ने 42 बांग्लादेशीयों के भारतीय पासपोर्ट रद्द कर दिए है. जनवरी महीने में एटीबी को निगडी पुलिस स्टेशन की हद में पांच बांग्लादेशी रहने की जानकारी मिली थी.निगडी पुलिस ने इनको खोज के इनको गिरफ्तार किया था. इसी दौरान इनके संपर्क में रहनेवाले पासपोर्ट एजेंट की भी पुलिस ने जांच की. 2015 से ये पासपोर्ट एजेंट बांग्लादेश के संपर्क में था.

पुलिस ने सूचना और मोबाइल फोन की मदद से पिंपरी-चिंचवड़ एटीबी ने 42 बांग्लादेशी पासपोर्ट रद्द करने के लिए पुणे के प्रादेशिक पासपोर्ट ऑफिस,विदेशी राष्ट्रीय पंजीकरण विभाग और विशेष शाखा की मदद से पत्र दिया था. इसके बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई थी. ये भी पढ़े :मुंबई में भयानक हिट-एंड-रन! BMW कार ने मछुआरे दंपति को मारी टक्कर, हादसे में पत्नी की मौत

ये 42 पासपोर्ट फेक डॉक्यूमेंट के आधार पर बनाएं गए है. ये मामला अत्यंत संवेदनशीलता से संभालकर पुणे के पासपोर्ट ऑफिस ने 42 बांग्लादेशी घुसपैठियों के पासपोर्ट रद्द कर दिए गए है. इस पूरी प्रक्रिया को करीब छह महीने का समय लग गया. ये काम पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे के मार्गदर्शन में किया गया.

 

Share Now

\