Close
Search

Coronavirus Cases in Telangana: तेलंगाना में COVID19 संक्रमण के मामले 1.4 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में 2574 नए केस दर्ज

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2,574 नए मामले सामने सामने आए. जिसके साथ रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.4 लाख के पार पहुंच गए. नए मामलों के साथ संक्रमण की कुल संख्या 1,40,969 तक पहुंच गई है. वहीं और 9 लोगों की मौत के साथ मरने वाले लोगों की संख्या 886 हो गई है.

देश IANS|
देश IANS|
Coronavirus Cases in Telangana: तेलंगाना में COVID19 संक्रमण के मामले 1.4 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में 2574 नए केस दर्ज
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

हैदराबाद, 6 सितंबर: तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2,574 नए मामले सामने सामने आए. जिसके साथ रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.4 लाख के पार पहुंच गए. नए मामलों के साथ संक्रमण की कुल संख्या 1,40,969 तक पहुंच गई है. वहीं और 9 लोगों की मौत के साथ मरने वाले लोगों की संख्या 886 हो गई है. सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के कार्यालय से जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में राष्ट्रीय औसत 1.7 प्रतिशत के मुकाबले मृत्युदर 0.62 प्रतिशत है.

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान रात 8 बजे तक 2,927 लोग इस बीमारी से उबर चुके थे, जिसके बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 1,07,530 हो गई है. राज्य में रिकवरी रेट अधिक सुधार के साथ 76.2 प्रतिशत हो गया है, वहीं राष्ट्रीय औसत 77.29 प्रतिशत है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 32,553 है, जिसमें घरों या क्वारंटाइन सेंटर में 25,449 लोग हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी को नकारने के लिए रोम में निकाली गई रैली, बिना मास्क घूमते नजर आए लोग

अधिकारियों के अनुसार, सामने आए 1,40,969 मामलों मे 97,269 (लगभग 69 प्रतिशत) बिना लक्षण वाले और 43,700 (लगभग 31 प्रतिशत) लक्षण वाले थे. पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किए गए नए मामलों में से ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में 325 मामले सामने आए हैं. राज्य की राजधानी के पड़ोसी रंगारेड्डी जिले में 197 मामले और मेडचल मालकजगिरि जिले में 185 और संगारेड्डी में 82 नए मामले सामने आए.

हैदराबाद और आसपास के जिलों के अलावा नलगोंडा में 158 में सबसे अधिक मामले सामने आए, जबकि करीमनगर में संख्या 144 और खम्मम जिले में 128 मामले सामने आए. वहीं वारंगल अर्बन में 117 नए मामले देखे गए और सूयार्पेट में 102 मामले दर्ज किए गए. अधिकारियों ने और 62,736 टेस्ट किए, जिसके बाद कुल टेस्ट की संख्या 17,30,389 हो गई.

IPL Auction 2025 Live
IPL Auction 2025 Live
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change