नई दिल्ली: देश में 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन 16 मार्च बुधवार से लगेगी. इसके अलावा आज से ही 60 और इससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग टीके की एहतियाती तीसरी डोज ले सकेंगे. पहले इस आयु वर्ग के सिर्फ लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा रही थी, जो को-मॉर्बिटी से पीड़ित थे. अब प्रिकॉशन डोज के लिए को-मॉर्बिटी यानी गंभीर रोगों की शर्त को हटा दिया गया है. इससे पहले इसी साल जनवरी से 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. 15+ के लिए पहले से ही चल रहे अभियान के तहत टीका लगता रहेगा. भारत में 19 लाख बच्चों ने कोविड के कारण माता-पिता या देखभाल करने वाले को खो दिया: लैंसेट.
बारह से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित ‘बायोलॉजिकल इवांस’ द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी ‘कोर्बेवैक्स’ टीके की खुराक दी जाएगी. मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘ बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित. मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 13 तथा 13 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60 से अधिक आयु के सभी लोग अब एहतियाती खुराक ले पाएंगे. मेरा बच्चों के परिजन तथा 60 से अधिक आयु के लोगों से आग्रह है वे टीका जरूर लगवाएं.’’
किन बच्चों को लगेगा टीका?
केंद्र ने बताया है कि टीके के लिए 12 साल की उम्र पूरी होनी चाहिए. बच्चे की जन्मतिथि 16 मार्च 2010 के बाद की न होनी चाहिए.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
पहले की तरह इन बच्चों को भी कोविन पोर्टल www.cowin gov.in या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. एक मोबाइल नंबर पर 4 लोगों का नाम दर्ज हो सकता है. Cowin पर आपको Corbevax Vaccine for Children का ऑप्शन भी दिखेगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत होगी. नंबर डालने के बाद फोन पर आए OTP को दर्ज करें. रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई तमाम जानकारी भरें. 12 साल के बच्चों के लिए भी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी.