HOLIKOTSAV 2021: कोरोना महामारी के सेकेंड वेव के प्रकोप से बचने के लिए होली पर संयम और सावधानियां बरतें, इन महत्वपूर्ण टिप्स को अपनाएं!

चिकित्सकों का मानना है कि होली के बाद यह महामारी विकराल रूप ले सकती है, जिस पर नियंत्रण पाना स्वास्थ्य विभाग के लिए आसान नहीं होगा. लेकिन चिकित्सक यह भी कहते हैं कि अगर होली पर जरा भी संयम और समझदारी दिखाई जाये तो कोरोना को एक बार फिर से बांधने में हम कामयाब हो सकते हैं.

हैप्पी होली 2021 (Photo Credits: File Image)

महाराष्ट्र, पंजाब और दक्षिण भारत के कुछ शहरों में कोरोना के नये स्ट्रेन के तेजी से बढ़ते प्रकोप ने एक बार फिर लोगों के मन में कोरोना के प्रति दहशत पैदा कर दी है. अब तो दिल्ली और दूसरे कई प्रदेशों को भी कोरोना का नये स्ट्रेन तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 62,714 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 312 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई है. चिकित्सकों का मानना है कि होली के बाद यह महामारी विकराल रूप ले सकती है, जिस पर नियंत्रण पाना स्वास्थ्य विभाग के लिए आसान नहीं होगा. लेकिन चिकित्सक यह भी कहते हैं कि अगर होली पर जरा भी संयम और समझदारी दिखाई जाये तो कोरोना को एक बार फिर से बांधने में हम कामयाब हो सकते हैं. Happy Holi 2020 Wishes: होली पर ये हिंदी GIF Greetings, Shayari, SMS, Quotes और Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं.

इस संदर्भ में डॉ जीतेंद्र सिंह कहते हैं, -कोरोना के दूसरे वेव के प्रकोप के पीछे कई कारण हैं, लेकिन फिलहाल हमें होली पर संयम दिखानी जरूरी है. डॉ जीतेंद्र के अनुसार अगर उनके बताये टिप्स को लोग सीरियसली अपनाएं तो कुछ हद तक कोरोना से वे खुद को सुरक्षित रख सकेंगे. आइये जानें डॉ सिंह क्या कहना चाहते हैं...

Share Now

\