HOLIKOTSAV 2021: कोरोना महामारी के सेकेंड वेव के प्रकोप से बचने के लिए होली पर संयम और सावधानियां बरतें, इन महत्वपूर्ण टिप्स को अपनाएं!
चिकित्सकों का मानना है कि होली के बाद यह महामारी विकराल रूप ले सकती है, जिस पर नियंत्रण पाना स्वास्थ्य विभाग के लिए आसान नहीं होगा. लेकिन चिकित्सक यह भी कहते हैं कि अगर होली पर जरा भी संयम और समझदारी दिखाई जाये तो कोरोना को एक बार फिर से बांधने में हम कामयाब हो सकते हैं.
महाराष्ट्र, पंजाब और दक्षिण भारत के कुछ शहरों में कोरोना के नये स्ट्रेन के तेजी से बढ़ते प्रकोप ने एक बार फिर लोगों के मन में कोरोना के प्रति दहशत पैदा कर दी है. अब तो दिल्ली और दूसरे कई प्रदेशों को भी कोरोना का नये स्ट्रेन तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 62,714 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 312 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई है. चिकित्सकों का मानना है कि होली के बाद यह महामारी विकराल रूप ले सकती है, जिस पर नियंत्रण पाना स्वास्थ्य विभाग के लिए आसान नहीं होगा. लेकिन चिकित्सक यह भी कहते हैं कि अगर होली पर जरा भी संयम और समझदारी दिखाई जाये तो कोरोना को एक बार फिर से बांधने में हम कामयाब हो सकते हैं. Happy Holi 2020 Wishes: होली पर ये हिंदी GIF Greetings, Shayari, SMS, Quotes और Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं.
इस संदर्भ में डॉ जीतेंद्र सिंह कहते हैं, -कोरोना के दूसरे वेव के प्रकोप के पीछे कई कारण हैं, लेकिन फिलहाल हमें होली पर संयम दिखानी जरूरी है. डॉ जीतेंद्र के अनुसार अगर उनके बताये टिप्स को लोग सीरियसली अपनाएं तो कुछ हद तक कोरोना से वे खुद को सुरक्षित रख सकेंगे. आइये जानें डॉ सिंह क्या कहना चाहते हैं...
- सबसे पहले तो हमें वैक्सीन लगवाना जरूरी है.
- होली के लिए राज्य सरकारों की कोविड रिलेटेड गाइड लाइन का गंभीरता से पालन करना होगा.
- होली के दिन बाहर निकलने से बचें, अगर जाना जरूरी है तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मास्क अवश्य पहनें.
- रंग भरे गुब्बारों का इस्तेमाल न करें, साथ ही दूसरों से भी ऐसा नहीं करने की अपील करें. उन्हें समझाएं कि ये किस तरह हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं.
- गीले रंगों से दूर रहें. वरना ज्यादा देर तक भीगने से सर्दी और फ्लू जैसे संक्रमण आपको परेशान कर सकते हैं.
- होली के दिन चेहरे पर अबीर-गुलाल लगाने के बजाय मस्तक पर तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दें. आंख, नाक या मुंह पर लगे अबीर-गुलाल संक्रमित कर सकते हैं. ध्यान रहे कि नाक, आंख और मुंह के रास्ते कोरोना भी संक्रमण फैलाते हैं.
- होली पर शुभकामनाएं गले लगाकर नहीं दूर से नमस्कार करके दें. दूरी का खास ख्याल रखें. क्योंकि यह दूरी ही आपको जीवन के नजदीक रखेगी.
- किसी के भी घर पर जाकर होली की शुभकामनाएं देने के बजाय वाट्सएप अथवा फोन पर शुभकामनाएं दे दें.
- होली गिफ्टों का आदान प्रदान भी ऑन लाइन बुकिंग करके करें.
- होली खेलते समय मास्क को गीला नहीं होने दें, अन्यथा यह संक्रमण रोकने में असफल होगा.
- होली खेलते समय किसी को जबरदस्ती रंगने का प्रयास न करें. ऐसा करने से आप चोटिल हो सकते हैं.
- किसी सार्वजनिक होली पार्टी अथवा समारोहों को नजरअंदाज करें. क्योंकि ऐसे समारोहों में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाता है ना ही मास्क पहना जाता है.
- घर पर भी होली खेलने के लिए बाहरी लोगों को आमंत्रित नहीं करें, क्योंकि चिकित्सकों का कहना है कि 60 प्रतिशत लोग कोरोना रिलेटेड छोटे-मोटे लक्षणों को छिपाते हैं.
- केमिकल रंगों का इस्तेमाल नहीं करें, ना ही बच्चों को इन रंगों का इस्तेमाल करने दें.
- प्राकृतिक रंग त्वचा के लिए नुकसानदेह नहीं होते, लेकिन आंख में जाने पर हानिकारक साबित हो सकते है. अगर ऐसी किसी होली समारोह में सरीक हो रहे हैं, तो आंखों पर गॉगल्स अवश्य पहनें.
- ऑफीसियल होली सेलीब्रेशन में जाना जरूरी हो रहा है तो हाथ-पैरों और चेहरे पर नारियल के तेल लगा लें, ऐसा करने से बाहर के गीले रंग अथवा अबीर गुलाल त्वचा के रोम छिद्रों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.
- घर से बाहर हैं तो मास्क के साथ-साथ सैनेटाइजर का छोटा बॉटल अपने साथ अवश्य रखें, लेकिन भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से फिर भी बचें.