नए साल से पहले कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, इन राज्यों में फैला COVID का नया वेरिएंट JN.1
Representational Image | Pixabay

नई दिल्ली: देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का सब वैरिएंट JN.1 पिछले कुछ हफ्तों में सबसे तेजी से फैलने वाले वायरस में से एक बन गया है. देश में COVID-19 के सब-वेरिएंट JN.1 के अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं. केरल, गोवा और महाराष्ट्र में नए कोरोना वायरस वेरिएंट के मामले सामने आए हैं. गोवा में अब तक इस सब वैरिएंट के अकेले 19 मामले सामने आ चुके हैं. केरल और महाराष्ट्र में एक-एक मामले का पता चला है. कोरोना के नए केसों में बढ़ोतरी के बाद देशभर में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,669 हो गई है. Corona Virus: फेफड़ों में 2 साल तक रह सकता है कोविड वायरस- अध्ययन.

देश भर में कोविड के बढ़ रहे मामलों के बीच, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने बुधवार को कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. वीके पॉल ने कहा कि भारत में वैज्ञानिक नए वैरिएंट पर कड़ी नजर रख रहे हैं. वीके पॉल ने राज्यों को कोविड की तैयारी बढ़ाने, परीक्षण बढ़ाने और अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

केरल में तेजी से बढ़ रहे नए केस

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, केरल में 20 दिसंबर को कोरोना संक्रमण के 300 नए एक्टिव मामले दर्ज किए गए. वहीं 3 लोगों की मौत हो गई.

दिल्ली सरकार भी अलर्ट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस का नया उप-स्वरूप जेएन.1 संक्रामक है लेकिन इसके लक्षण हल्के हैं और राष्ट्रीय राजधानी सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और तैयार है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार जीनोम अनुक्रमण की निगरानी बढ़ाएगी.

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर से लैस बिस्तरों और अन्य आवश्यकताओं की फिर से समीक्षा की जा रही है.