लखनऊ: कोरोना संकट के बीच देश में लागू लॉकडाउन (lockdown) को लेकर हर कोई खाने पीने की चीजों को लेकर परेशान है. ऐसे में कोई चाहता है कि उसे खाने पीने की चीजों को लेकर कही से मदद मिल जाए. कुछ इसी तरफ से उत्तर प्रदेश के नोएडा में गरीब लोगो को सरकार की तरफ से दिए जाने वाला राशन बंट रहा है. ताकि इस लॉकडाउन के चलते लोगों को खाने पीने की चीजों को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पड़े. लेकिन राशन के लिए कतार में खड़ी महिलाओं को राशन नहीं मिलने पर उनके द्वारा विरोध करने पर वहां पर मौजूद पुलिस वाले ने डंडे से पिटाई की. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिलाओं की पीटाई करने वाले पुलिस उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा निलंबित कर दिया है.
दरअसल ये महिलाएं लॉकडाउन के चलते लोगों को राशन बांटें जाने को लेकर वे सुबह 5 बजे से ही राशन के लिए एक लंबी लाईन हुई थी. इनका आरोप है कि वे लाईन में जरूर खड़ी हैं. लेकिन बीच-बीच उन्हें राशन ना देकर जो लोग पहचान वाले हैं. उन्हें राशन दे दिया का रहा है. जिसका इन महिलाओं ने जब विरोध किया तो वहां पर मौजूद पुलिस पु लिस उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा ने डंडे से विरोध करने वाली महिलाओं को पीटने लगे. जिसका वहां पर मौजूद किसी महिला ने वीडियो बनाने के बाद लोगों के बीच वायरल कर दिया. यह भी पढ़े: गुरुग्राम: असम की महिला को पुलिस ने हवालात में निर्वस्त्र कर पीटा, गुप्तांगों पर भी किया वार
देखें वीडियो:
#Noida sector 19 ... अरे कहे मार रहे हो भईया ??? @Uppolice @noidapolice pic.twitter.com/bg7Mkos9ZJ
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) May 16, 2020
वहीं यह वीडियो नोएड़ा पुलिस आयुक्त कार्यालय तक पहुंचने के बाद प्रारंभिक जांच पर घटना की सत्यता स्थापित की गई है. जिसके बाद उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा को तुरंत निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है.