कोरोना को लेकर बड़ी राहत, देश में पिछले 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक, रिकवरी दर 63.02 फीसदी दर्ज

रोना को लेकर देश में जिस रफ्तार के साथ मामले पाए जा रहे हैं. उसी रफ्तार के साथ लोग ठीक भी हो रहे हैं. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 18,850 लोग इस घातक बीमारी से ठीक हुए हैं. जो देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,53,470 हो गई हो.

कोरोना वायरस का प्रकोप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना को लेकर देश में जिस रफ्तार के साथ मामले पाए जा रहे हैं. उसी रफ्तार के साथ लोग ठीक भी हो रहे हैं. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 18,850 लोग इस घातक बीमारी से ठीक हुए हैं. जो देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,53,470 हो गई हो. वहीं स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से जानकारी दी गई कि सोमवार तक देश में रिकवरी दर बढ़कर 63.02 फीसदी हो गई है.

सोमवार को सुबह स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना के आंकड़ों को लेकर जानकारी दी गई कि देश में पिछले 24 घंटों में 28,701 कोरोनावायरस मामलों के साथ 500 लोगों की मौत हुई. वहीं ठीक होने वाले रिकवरी के दर के बारे में बताया गया कि कोविड -19 रोगियों की रिकवरी की दर 62.93 प्रतिशत हो गई है. फिर भी भारत दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश बना हुआ है. यह भी पढ़े: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 4 और लोगों की हुई मौत, 95 नए मामले आए सामनें

कोरोना महामारी को लेकर जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.29 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 568,000 से अधिक हो गई हैं. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 12,872,434 थी, जबकि इससे हुई मौतों की संख्या बढ़कर 568,296 हो गई थी. (इनपुट आईएएनएस)

Share Now

\