Lockdown Extended in West Bengal: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में 1 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं पर छूट रहेगी जारी

पश्चिम बंगाल में कोरोना की स्थिति को देखते हुए सोमवार को राज्य सरकार की तरफ से एक बैठक हुई. बैठक में पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 1 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.

लॉकडाउन | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

Lockdown Extended in West Bengal: पश्चिम बंगाल कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में था. हालांकि पहले की अपेक्षा राज्य में कोरोना के मामलों में अब बड़ी कमी आई है. क्योंकि कोरोना की दूसरी रफ्तार अब राज्य में धीमी पड़ गई है. ऐसे में सरकार चाहती है कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर को तोड़ी जा सके. सोमवार को कोरोना की स्थिति को लेकर सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की मौजूद में एक बैठक हुई. बैठक में पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 1 जुलाई तक बढ़ाने के बारे में फैसला लिया गया. इसके पहले राज्य में 15 जून तक लॉकडाउन घोषित था. जिसकी मियाद सोमवार को खत्म हो रही हैं.

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही पहले ही तरह आवश्यक सेवाओं पर छूट दी गई है. इसके साथ ही सरकारी की तरफ से जारी नए गाइडलाइंस में सभी सरकारी कार्यालयों में 25 फीसदी क्षमता के साथ काम करने के आदेश दिया गए हैं. वहीं निजी और कॉर्पोरेट कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे, जिसमें 25% से अधिक लोगों की संख्या नहीं होगी. यह भी पढ़े: कोरोना की चपेट में पश्चिम बंगाल, बीते 24 घंटे में 19,445 नए केस, 134 लोगों ने तोड़ा दम

पश्चिम बंगाल  में लॉकडाउन 1 जुलाई तक बढ़ा:

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार देश में जरूर धीमी पड़ी है. लेकिन कोरोना से मरने वालों का आकड़ा अभी भी कम नहीं हुआ है. ऐसे में कोई भी राज्य कोरोना महामारी को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है. यही वजह है कि दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा दूसरे अन्य राज्यों में लॉकडाउन एक बार फिर से बढ़ाया जा रहे हैं. ताकि कोरोना की दूसरी कड़ी को पूरी तरह से तोड़ी जा सके.

Share Now

\