मुंबई: आर्थर रोड जेल में 77 कैदी व 26 पुलिसवालों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का मामला, राज्य की 8 जेलों में आने जाने पर लगा पूर्ण प्रतिबंध

वहीं गृह मंत्री अनिल देशमुख ने जेल में कैदियों के साथ पुलिस वालों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बारे में कहा कि हो सकरा है कि सब्जियों और दूध की आपूर्ति करने वाले लोगों के माध्यम से जेल में कोरोना संक्रमण (COVID-19) के मामले सामने आए हैं

कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirsu) की चपेट में एक दिन पहले बृहस्पतिवार को मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद 77 कैदी और 26 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके एक एक दिन बाद गृह गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने राज्य की 8 जेलों को पूरी तरह से लॉकडाउन किया है. किसी को भी बाहर से अंदर आने की इजाजत नहीं है. वहीं गृह मंत्री अनिल देशमुख ने जेल में कैदियों के साथ पुलिस वालों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बारे में कहा कि हो सकरा है कि सब्जियों और दूध की आपूर्ति करने वाले लोगों के माध्यम से जेल में कोरोना संक्रमण (कोविड-19 ) के मामले सामने आए हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे ज्यादा इस महामारी की चपेट में हैं. इसके पहले  कई पुलिस वाले इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. वहीं कोविड-19 से चार पुलिस के जवानों की मौत हो  चुकी है. यह भी पढ़े: मुंबई में कोरोना का कहर: आर्थर रोड जेल में 77 कैदियों सहित 26 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित

बता दें कि देश में लॉकडाउन घोषित होने के बाद कोरोना वायरस के महामारी के चलते राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के अलग अलग जेलों से भीड़ कम करने के लिए राज्य की छोटे और बड़ी जेलों से बड़े पैमाने पर उन कैदियों को पेरोल पर घर जाने की इजाज दी गई है. जिनके ऊपर छोटे अपराध हैं. और उन्हें कम समय की सजा हुई है.

 

Share Now

\