COVID-19 Vaccine Price: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को केंद्र सरकार से मिला वैक्सीन खरीदने का ऑर्डर, प्रति शीशी की कीमत होगी 200 रुपए
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अधिकारी बोले- यह वैक्सीन 200 रुपए प्रति शीशी में उपलब्ध होगी
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के टीके के लिए 'कोविशिल्ड' और भारत बायोटेक के वैक्सीन को डीसीजीआई (Drugs Controller General of India) द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद अब लोगों को 16 जनवरी से इसका टीका दिया जाएगा. पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह टीका मुहैया कराई जाएगी. इस बीच एक बड़ी खबर है कि भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) को खरीदने के लिए ऑर्डर मिल गया है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा गया कि भारत सरकार की तरफ से सीरम इंस्टीट्यूट को वैक्सीन खरीद का आदेश मिल गया गया है. कोरोना महामारी के लिए तैयार सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की कीमत 200 रुपये शीशी तय की गई हैं. यह भी पढ़े: कोविशिल्ड के आपातकालीन उपयोग को मिली मंजूरी, डीसीजीआई की अनुमति का इंतजार
बता दें कि कोरोना महामारी के टीके के लिए अब तक दो वैक्सीन तैयार हुई हैं. दूसरे अन्य वैक्सीन का भी ट्रायल चल रही हैं. पहली वैक्सीन ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोनावायरस वैक्सीन 'कोविशिल्ड' हैं. वहीं दूसरी भारत बायोटेक हैं. इन दोनों कंपनियों के वैक्सीन का टीकाकरण देने के लिए भारत सरकार की तरफ से दो बार ड्राई रन भी हुआ है जो पूरी तरह से सफल रहा हैं.