Corona Vaccine Price: भारत सरकार का ऐलान, प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में मिलेगी कोरोना वैक्सीन की एक डोज, सरकारी केंद्रों पर नहीं देने होंगे पैसे

भारत सरकार का ऐलान, प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में मिलेगी कोरोना वैक्सीन की एक डोज

कोरोना वैक्सीन (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से इसी हफ्ते ऐलान हुआ कि एक मार्च से 60 साल से अधिक उम्र वाले के साथ ही किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा. जिसमें सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में वहीं प्राइवेट अस्पतालों पर पैसे देकर टीका लगाया जायेगा. उस दिन सरकार की तरफ से ऐलान नहीं हुआ था कि प्राइवेट अस्पतालों में कितने पैसे में एक डोज की दवा दी जाएगी. वहीं भारत सरकार की तरफ से शनिवार को ऐलान हुआ कि प्राइवेट अस्पतालों में एक डोज की कीमत 250 सौ रुपये तय की गई है.

सरकार की तरफ से इस ऐलान के बाद बताया गया कि  Ayushman Bharat-PMJAY के 10 हजार अस्‍पतालों और CGHS के 600 से ज्यादा अस्‍पतालों को COVID Vaccination Centres के तौर पर इस्‍तेमाल किया जाएगा. राज्‍यों का अधिकार है कि वह इस काम में Empanelled प्राइवेट अस्‍पतालों को भी शामिल कर सकते हैं. PSU और सरकारी हेल्‍थ फैसिलिटी का भी इस्‍तेमाल करने की छूट है. यह भी पढ़े: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, COVID-19 वैक्सीनेशन का अगला चरण 1 मार्च से होगा शुरू, प्राइवेट अस्पतालों में देने पड़ेंगे वैक्सीन लगवाने के पैसे

देश में कोरोना की दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन दी जा रही है. इन दोनों वैक्सीन को पहले चरण में अब तक स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्कर्स को ही दी जा रही थी. जिनमें अब तक करीब एक करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा चुका है. जो अब दूसरे चरण में आम लोगों को यह टीका लगने का रहा है. लेकिन दुख की बात है कि देश में कोरोना वैक्सीन की दवा  आने बाद भी कोविड-19 के मामले कम नहीं हो रहे हो रहे हैं. बल्कि कोविड-19 के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं.

देश में  शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 नए केस सामने आए हैं. जबकि 113 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,59,590 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 1,56,938 हो गई है. डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,63,451 है.

Share Now

Tags

Corona Vaccine Price Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare Dy CM Nitin Patel Fight Against Coronavirus Gujarat live breaking news headlines Lockdown Novel Prakash Javadekar Social Distancing Union Minister ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन केंद्र सरकार केंद्रीय मंत्री कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वैक्सीन कोरोना से जंग कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार कोविशील्ड कोवैक्सीन क्वारंटाइन सेंटर गुजरात डिप्टी सीएम नितिन पटेल नोवेल कोरोना वायरस प्रकाश जावड़ेकर भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 भारत सरकार लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन वैक्सीन कोविशील्ड सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट जोन

\