COVID-19 Update in Maharashtra: महाराष्ट्र में संक्रमण की वजह से 2619 लोगों ने गंवाई जान, नए कोरोना मामलों में भी वृद्धि

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण की वजह से 2,000 से अधिक लोगों की जान चली गई, जिसने महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के दौरान अब चिंता पैदा कर दी है.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 12 जून : महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की वजह से 2,000 से अधिक लोगों की जान चली गई, जिसने महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के दौरान अब चिंता पैदा कर दी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि रोजाना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले आंकड़ें एक नए शिखर पर पहुंच गए हैं. राज्य में लगातार दूसरे दिन 11,000 से अधिक नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.

गुरुवार को घोषित 1,915 मौतों के मुकाबले, राज्य ने अब 2,619 लोगों की मौत (406 नई और 2,213 पहले की मौतों सहित) का खुलासा किया है, जिससे प्रदेश में संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 106,367 हो गई है. ताजा मामलों की संख्या गुरुवार को 12,207 से गिरकर 11,766 हो गई, जिसके बाद कुल संक्रमण के मामलों की संख्या 58,87,853 पर पहुंच चुकी है. मुंबई में लगातार 15वें दिन, नए संक्रमण 1,000 के स्तर से नीचे रहे, लेकिन गुरुवार को 655 से बढ़कर यह 721 हो गए हैं, जिससे अब शहर में कुल मामलों की संख्या 714,216 हो गई है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: महाराष्ट्र में कार पर विशाल पत्थर गिरा, दो लोग बाल-बाल बचे

देश की व्यावसायिक राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15,079 हो गई है. यहां एक दिन पहले जहां 22 लोगों की मौत हुई थी, वही अब 24 मौतों का आंकड़ा सामने आया है यहां सक्रिय मामलों की संख्या 160,693 से बढ़कर 161,704 हो गई है. यहां 8,104 मरीज पूरी तरह से ठीक होने पर घर लौट गए. अभी तक यहां कुल 56,16,857 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) 95.45 प्रतिशत से घटकर 95.04 प्रतिशत हो गई है.

Share Now

\