COVID-19 Update: भारत में कोरोना के 6,987 नए मामले, ओमिक्रॉन के 422 केस
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,987 नए मामले सामने आए, जबकि 162 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ पूरे देश में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 422 हो गई.
नई दिल्ली, 26 दिसम्बर : भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,987 नए मामले सामने आए, जबकि 162 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ पूरे देश में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 422 हो गई. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को साझा किए. कोरोना से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 4,79,682 तक पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा कि कुल ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामलों में से 130 को छुट्टी दे दी गई है. अब तक 17 राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले सामने आए हैं. कोरोना के बीते 24 घंटों में 7,091 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,30,354 हो गई है.वर्तमान में भारत में कोरोना के 76,766 सक्रिय मामले हैं. तो वहीं बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 9,45,455 टेस्ट किए गए. भारत में अब तक 67.19 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. यह भी पढ़ें : Omicron Variant: देश में ओमीक्रोन के अब तक 422 मामले सामने आए
बीते 24 घंटों में लोगों को 32,90,766 वैक्सीन खुराक देने के साथ, रविवार सुबह तक भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 141.37 करोड़ तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह तक 17.90 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.