COVID-19 Update: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 364 मामले सामने आए, 562 रोगी ठीक हुए
कोरोना की जांच करवाता शख्स (Photo: PTI)

श्रीनगर, 1 जुलाई: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 562 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 364 नए मामले सामने आए हैं. केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से सात लोगों ने अपनी जान गंवा दी.

अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में जम्मू संभाग से 149 और कश्मीर संभाग से 215 मामले शामिल हैं. ब्लैक फंगस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और यहां इसके रोगियों की संख्या 29 है. यह भी पढ़ें : Corona Pandemic: रिपोर्ट का दावा- भारत ने कोरोना संक्रमण से मरने वाले लाखों लोगों की नहीं हुई गिनती

जम्मू-कश्मीर में अब तक 315,662 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 306,739 लोग ठीक हो चुके हैं और 4,323 लोगों ने दम तोड़ दिया है. यहां फिलहाल 4,600 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1,928 जम्मू से और 2,672 कश्मीर संभाग से हैं.