COVID-19 Spike: दिल्ली में खतरनाक हुआ कोरोना, नवंबर के बाद पहली बार 5 हजार से ज्यादा केस- नाइट कर्फ्यू लागू
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- AFP)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना की रफ्तार अपने पहले रिकॉर्ड तोड़ रही है. कोरोना संकट को देखते हुए राजधानी में नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है. इस बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,100 नए मामले सामने आए हैं. 27 नवंबर 2020 के बाद से यह सबसे ज्यादा मामले हैं. इससे पहले 27 नवंबर को 5,482 केस आए थे. पिछले 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद राजधानी में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 11,113 हो गया है. COVID-19 Spike: देशभर में कोरोना की रफ्तार जारी, कोविड के सबसे ज्यादा मामले वाले 10 जिलों में से 7 महाराष्ट्र के. 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आप सरकार महामारी की स्थिति पर चौकन्नी है और करीब नजर रखी हुई है.  पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के बीच संक्रमण दर 4.93 प्रतिशत है. Delhi Night Curfew Guidelines: दिल्ली सरकार ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइंस, जानिए किसे मिलेगी छूट और क्या रहेगा बंद. 

इस बीच दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान किया है. ये कर्फ्यू मंगलवार रात 10 बजे से लागू हो गया है और 30 अप्रैल तक के लिए लागू किया गया है. नाइट कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की रोक नहीं होगी, लेकिन ई-पास का होना जरुरी है. इसके अलावा जो लोग वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं उन्हें छूट होगी.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र  जैन ने संवाददाताओं से कहा कि अब तक दिल्ली में 12 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 6,85,062 हो गयी जबकि 6.56 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 3,548 नये मामले सामने आए थे और 15 लोगों की मौत हुई थी. यहां रविवार को 4033 नये मामले सामने आए थे और 21 मरीजों की मौत हो गयी थी.

शनिवार को 3,567 नये मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 3594 नये मामले सामने आये थे. नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को इस संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 11,113 हो गयी. बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,332 हो गयी है जबकि एक दिन पहले 14,589 मरीज थे.