दिल्ली (Delhi) और NCR में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. स्कूलों में भी छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर स्कूली पढ़ाई पर खतरा मंडराने लगा है. बच्चों के संक्रमण की चपेट में आने के बाद नोएडा और गाजियाबाद के कुछ स्कूलों को बंद कर दिया गया था. दिल्ली के 2 स्कूलों में भी कोरोना के मामले पाए गए. स्कूलों में संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार नई गाइडलाइंस जारी कर चुकी है. NCR में भी प्रशासन सख्ती बरत रहा है. गौतमबुद्ध नगर में, बीते 24 घंटों में 19 स्कूली छात्र समेत कुल 65 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई गई है. COVID-19: कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर विभिन्न एहतियाती कदम उठा रहे दिल्ली-एनसीआर के स्कूल.
फिलहाल दिल्ली सरकार का कहना है कि स्कूल के जिस हिस्से या विंग में कोरोना वायरस के मामले पाए जाएं उसे ही बंद किया जाए. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनोवायरस के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या काफी कम है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है. इस बीच, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नए निर्णय लेने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन की बैठक 20 अप्रैल को बुलाई गई है.
सोमवार को खुले स्कूल
दिल्ली के स्कूल 4 दिन की छुट्टियों के बाद सोमवार को खुले चुके हैं. हालांकि दिल्ली के वे दो स्कूल जिनमें कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए थे, वो सोमवार को भी बंद रहे. स्कूलों का कहना है कि सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया के कारण स्कूल को बंद रखा गया है. स्कूल ने बाकायदा सभी छात्रों के अभिभावकों को संदेश भेजकर कहा कि अपने बच्चों को सोमवार को स्कूल न भेजें.
अभी तक दिल्ली के दो प्राइवेट स्कूलों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बीच अच्छी बात यह है कि स्कूल के किसी भी छात्र या शिक्षक की हालत चिंताजनक नहीं है. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के भी कई स्कूलों में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली में 517 नए कोविड मामले सामने आए थे.
बंद होंगे स्कूल?
दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों के लिए नई कोरोना गाइडलाइंस जारी करते हुए स्कूलों को निर्देश कि कोई भी संक्रमण का मामला प्रकाश में आने पर उस संबंधित विंग को बंद कर छात्र को आइसोलेट करना चाहिए, पूरे स्कूल को बंद करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है. स्थिति फिलहाल काबू में है.
दिल्ली में स्कूलों को बंद करने को लेकर सरकार का फिलहाल कोई विचार नहीं है, लेकिन अगर आने वाले दिनों में स्कूलों में मामले बढ़ते हैं और स्थिति बेकाबू होती दिखती है तो सरकार को बड़ा फैसला ले सकती है.