COVID-19 Scare: बैंकाक से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट में सवार एक यात्री के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद फ्लाइट में हडकंप मच गया. यात्री के COVID-19 से संक्रमित होने का शक होने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उसका चेकअप किया गया. स्पाईसजेट के प्रवक्ता ने एएनआई को बताया कि,' "वह सीट नंबर 31F पर बैठा था और उस पंक्ति में एकमात्र यात्री था. जैसे ही उन्हें यात्री के कोरोनावायरस से संक्रमित होने का अंदेशा हुआ, विमान के दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करते ही उसे एयरपोर्ट हेल्थ ऑर्गेनाइजेश द्वारा अलग ले जाया गया'.
आज सुबह ही केरला में कोरोनावायरस के तीन मामलों की पुष्टि हुई है. कोरोनावायरस के कारण होने वाली मौतों में जबरदस्त वृद्धि हुई है और अब तक चीन में 1,300 लोगों की जान जा चुकी है. कुछ दिन पहले दुबई में एक भारतीय यात्री को कोरोनोवायरस होने का पता चला था. वहीं कोलकाता में तीन लोगों को घातक कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया. हिमाद्री बर्मन नाम की एक यात्री को मंगलवार को कोरोनावायरस से ग्रसित और नागेंद्र सिंह नाम के यात्री को बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया. एनएससीबीआई एयरपोर्ट के निदेशक कौशिक भट्टाचार्जी ने पीटीआई को बताया कि,'अनीता उरांव (Anita Oraon) नाम की यात्री का थर्मल टेस्ट करने के बाद उसे कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया. यह भी पढ़ें: Coronavirus: वायरस संक्रमित देशों के लिस्ट में 17वें नंबर पर भारत, दिल्ली एयरपोर्ट पर इन्फेक्शन का अधिक खतरा
देखें ट्वीट:
SpiceJet spokesperson: On Feb-13, a passenger travelling on SpiceJet flight SG-88 operating between Bangkok and Delhi was suspected of COVID-19. The passenger was quarantined by Airport Health Organisation (APHO) after landing in Delhi. #Coronavirus pic.twitter.com/1dWau6qDsG
— ANI (@ANI) February 13, 2020
जर्मनी के हम्बोल्ट विश्वविद्यालय (Humboldt University in Germany) के शोधकर्ताओं की एक टीम ने एक अध्ययन में कहा था कि भारत उन देशों की सूची में 17 वें स्थान पर है, जहां सबसे ज्यादा घातक कोरोनोवायरस के मामले इम्पोर्ट हो रहे हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा वायरस को आधिकारिक तौर पर "COVID-19" नाम दिया गया था. इसके बाद, कई देशों ने चीन से आगमन पर प्रतिबंध लगा दिया जबकि प्रमुख एयरलाइनों ने चीन के लिए उड़ानें बंद कर दी हैं.