Coronavirus: वायरस संक्रमित देशों के लिस्ट में 17वें नंबर पर भारत, दिल्ली एयरपोर्ट पर इन्फेक्शन का अधिक खतरा
कोरोनावायरस (Photo Credit- PTI)

घातक कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो चुकी है. इसके संक्रमण के 37,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. चीन में कोरोनावायरस का कहर थमता नहीं दिख रहा है. चीन के वुहान शहर से फैले खतरनाक कोरोना वायरस के कहर का दुनियाभर में खौफ है. इस बीच रिपोर्ट में बताया गया कि ये खतरनाक वायरस दुनिया के 25 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है. कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा फैलने वाले देशों की सूची में भारत 17वें नंबर पर है. बर्लिन में हम्बोल्ट यूनिवर्सिटी और रॉबर्ट कोच संस्थान के शोधकर्ताओं के एक अध्ययन के अनुसार, भारत उन 30 देशों की सूची में 17 वें स्थान पर है, जो वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं.

बर्लिन के हम्बोल्ट यूनिवर्सिटी और रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के रिसर्चर्स एक मॉडल तैयार किया है जिससे एयर ट्रांसपोर्टेशन पैटर्न का विश्लेषण कर यह पता लगाया जा सके कि खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर (चीन को छोड़कर) कौन से 30 देश सबसे ज्यादा जोखिम में है. इस मॉडल में यह पता चला कि चीन को छोड़कर थाईलैंड, जापान, साउथ कोरिया में सबसे ज्यादा यह बीमारी फैली है.

यह भी पढ़ें- CoronaVirus: DGCA का आदेश-15 जनवरी के बाद चीन गए विदेशियों को भारत आने की अनुमति नहीं. 

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में, दिल्ली एयरपोर्ट पर संक्रमित लोगों की सबसे अधिक संभावना है, इसके बाद मुंबई और कोलकाता हैं. बता दें कि अब तक तीन भारतीयों पर कोरोनावायरस का पॉजिटिव परीक्षण किया है. इन लोगों को 28 दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

अन्य देश जहां कोरोनोवायरस के मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें जापान (86), सिंगापुर (33), थाईलैंड (32), हांगकांग (26), दक्षिण कोरिया (24), ताइवान (17), ऑस्ट्रेलिया (15), मलेशिया (15) ), जर्मनी (14), अमेरिका (चीन में 12 प्लस), वियतनाम (12), फ्रांस (11), मकाओ (10), कनाडा (सात), यूएई (सात), भारत (3), फिलीपींस (तीन) ), यूके (तीन), इटली (तीन), रूस (दो), कंबोडिया (एक), फिनलैंड (एक), नेपाल (1), श्रीलंका (1), स्पेन (1), बेल्जियम (1) और स्वीडन (1) है.