कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन के कारण देशभर में रेल, विमान, सड़को पर रोजाना चलने वाली गाड़ियों का चक्का थम गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों की सहूलियत के लिए इन्हें फिर शुरू किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) ने भी अपनी तैयारिंयां करनी शुरू कर दी है. अब मुंबईकरों में मेट्रो में सफर के दौरान नए नियमों का पालन करना पड़ेगा. मुंबई मेट्रो ने ट्वीट कर कहा है कि मेट्रो में सफर के दौरान यात्रा सुरक्षित और सुनिश्चित करने के लिए मेट्रो तैयार है. ट्वीट कर कहा है कि आपका मेट्रो, सुरक्षित मेट्रो. इस दौरान तस्वीर भी शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि मेट्रो में लॉकडाउन के बाद सफर करने वाले यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. सीट पर स्टीकर लगा होगा और उसमें लोगों के लिए नियमों के पालन का निर्देश भी होगा.
बता दें कि देश में लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही मेट्रो ट्रेन भी बंद है. मुंबई में लोकल ट्रेन और मेट्रो में बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं. अगर लॉकडाउन के बाद इसे शुरू किया जाता है तो प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती होगी कि कोरोना के प्रकोप से कैसे बचा जाए. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र के मुंबई में देखा जा रहा है. ऐसे में मुंबई मेट्रो भी यात्रा के दौरान सफर करने वाले यात्रियों के लिए नया गाइडलाइंस जारी कर सकती है.
ANI का ट्वीट:-
A glimpse of our train with new alternate seating arrangements to ensure safe distance while travelling. We are safe & ready to welcome you post lockdown.
Your Metro, Safe Metro. #MumbaiMetroOne #HaveANiceDay #lockdownindia #safe #commute #Covid_19 pic.twitter.com/gZ1guri6Mf
— Mumbai Metro (@MumMetro) May 21, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले दिल्ली मेट्रो ने भी यात्रियों के लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस दौरान मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को शरीर से धातु की चीजों को हटाना होगा, मास्क पहनना होगा, मोबाइल में आरोग्य सेतु एप भी रखना होगा और जिन यात्रियों में फ्लू के लक्षण होंगे, उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी. मेट्रो स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही यात्री को प्रवेश मिलेगा. थूकने पर भारी-भरकम जुर्माना भरना होगा. मेट्रो की सेवाएं शुरू करने से पहले सिग्नल, बिजली, रॉलिंग स्टॉक और पटरी आदि सभी की पूर्ण जांच और मॉक ड्रिल किया जा रहा है.