नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 21 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया है. इस बीच कर्नाटक (Karnataka) में जिन लोगों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है, उनसे कहा गया है कि वह हर घंटे अपनी तस्वीर क्लिक करके सरकार को सेंड करेंगे. इस दौरान प्रदेश के एक मंत्री ने कहा कि अगर किसी ने सेल्फी नहीं भेजी तो उन्हें सरकार की ओर से संचालित क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा.
कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में 10 लोगों को क्वारंटाइन पर रखा गया था, लेकिन वह सभी व्यक्ति वहां से भाग गए. बाद में उन्हें उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सरकार द्वारा जारी इस नियम के अनुसार लोगों को रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक सेल्फी नहीं भेजनी होगी. लोग जो सेल्फी भेजेंगे, अधिकारियों की एक टीम उन्हें मॉनिटर करेगी. सेल्फी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक ऐप के जरिए भेजनी होगी.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वाले 6 लोगों को घर में किया क्वारंटाइन
बता दें कि देश में अबतक इस भीषण महामारी की चपेट में आने से 42 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 101 मरीज पुरी तरह से ठीक हो चुके हैं. देश में अब भी कोरोना के 1108 मरीज सक्रीय हैं.
वहीं इस समय पूरी दुनिया में 7 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं और 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.