Coronavirus: ओडिशा में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना होगा अब जरूरी, राज्य सरकार ने जारी किए निर्देश
9 अप्रैल से ओडिशा में प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना होगा.
ओडिशा (Odisha) देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने अपने नागरिको के लिए किसी भी उद्देश्य के लिए घर से बाहर आने पर "टू लेयर मास्क" पहनना अनिवार्य कर दिया है. यह आदेश 9 अप्रैल को सुबह 7 बजे से लागू होगा. 9 अप्रैल से ओडिशा में प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना होगा. ओडिशा के रेवेन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग के आधिकारिक आदेश में कहा गया है, 'आम लोगों को निर्देश दिया जाता है कि वे घर से किसी भी काम के लिए बाहर निकलने से पहले अपने मुंह और नाक को ढक लें. एक रूमाल या फिर दो लेयर में कोई और कपड़ा भी इसके लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है.'
साथ ही कहा गया है, 'कोविड -19 राज्य में स्वास्थ्य को लेकर बड़ी चुनौती है और यह किसी शख्स के खांसने या छींकने से बाहर आकर हवा में मिलने वाले बूंदों से फैलता है. इस स्थिति मे मास्क को बहुत उपयोगी बताया गया है. राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय अनुभव भी यही बताते हैं. इसलिए जरूरी है कि सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए ताकि कोविड-19 को हम फैलने से रोक सकें.'
यहां देखें ट्वीट-
राज्य सरकार ने जिला नगरपालिका अधिकारियों को भीड़ की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और साथ ही कहा कि लोग अपने घरों से बाहर निकलते समय आवश्यक रूप से अपना मुहं मास्क, रूमाल, स्कार्फ आदि से ढक कर रखें.
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है. देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4000 के आंकड़े को पार कर चुकी है. इस जानलेवा महामारी से मरने वालों की संख्या 100 के आंकड़े को पर चुकी है.